Tejasswi-Karan Ganpati Welcome Preparation: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. इस जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. वहीं तेजस्वी और करण भी अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं. फिलहाल इस कपल ने गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियों की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.


तेजस्वी के घर पर गणपति की सजावट करते नजर आए करण कुंद्रा
'नागिन 6' एक्ट्रेस तेजस्वी ने गणेश चतुर्थी उत्सव की पूर्व संध्या पर बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अपनी गणपति सजावट की तैयारी के कुछ बीटीएस वीडियो शेयर किए. तेजस्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया, जिसमें करण तेजस्वी के पिता के साथ उनके घर पर गणपति की सजावट का काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण उस टेबल को सजाते नजर आ रहे हैं जहां पर गणपति रखे जाने वाले हैं, वह टेबल पर लगे लाल कपड़े को ठीक करते नजर आते हैं. वहीं तेजस्वी ने आगे कहा, "ये लोग सीरियस काम कर रहे हैं, देखिए!"






तेजस्वी ने अपनी वैनिटी वैन का कराया था टूर
हाल ही में तेजस्वी ने अपनी आलीशान वैनिटी वैन की एक झलक दिखाई थी. एक्ट्रेस ने अपनी वैनिटी वैन का टूर बाहर से शुरू किया और फिर अंदर जाकर उन्होंने मिनी-फ्रिज और अपनी वैनिटी वैन में एक चिल प्लेस दिखाया  जहां एक सोफ़ा था जिसका इस्तेमाल वह तैयार होने के लिए करती है. वह वैन के चारों ओर भी घूमी और शेयर किया कि उनके पास एक 6 फीट लंबा टेडी बियर है जो उन्हें उनके फैन ने दिया था और यह अब तक का सबसे प्यारा गिफ्ट है.


बिग बॉस 15 से शुरू हुई थी तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी
बता दें कि करण और तेजस्वी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक-दूसरे से मिले थे और यहीं से ये जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गई. वे हाल के दिनों में फेवरेट टीवी कपल्स में से एक हैं और उनके फैंस उनकी जोड़ी काफी पसंद करते हैं. कई बार जोड़े से एक-दूसरे से शादी करने के बारे में सवाल किया जाता है क्योंकि दोनों के परिवार ने उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है. हालांकि तेजस्वी और करण फिलहाल शादी के मूड में नहीं लग रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने आदिल दुर्रानी संग अपनी शादी के सबूत किए पेश, लिखा- 'वो मुझे फेमस होने के लिए यूज करता रहा और मैं इस्लाम.