Romantic Shows: टीवी पर हर किसी को मनोरंजन के लिए सीरियल्स और शो देखना पसंद होता है. खासकर घर की महिलाएं को ऐसे सीरियल्स अच्छे लगते हैं जिनमें सास-बहू का ड्रामा देखने को मिले. लेकिन आपको बता दें कि कई सीरियल्स ऐसे हैं जो रोमांस का खूब तड़का लगाते हैं. अपने पार्टनर के साथ आप इन सीरियल को आराम से देख सकते हैं.


टीवी पर सिर्फ सास-बहू ड्रामा ही नहीं रोमांस का भी लगता है खूब तड़का


प्यार की ये एक कहानी


विवियन डीसेना-सुकीर्ति खंडपाल स्टारर प्यार की ये एक कहानी काफी चर्चित सीरियल है. यह अपने समय के सबसे लोकप्रिय रोमांटिक शो में से एक था और इसे फैंस ने काफी पसंद किया था. यह शो आज भी पिशाच अभय और मानव पिया के बीच की खूबसूरत और रोमांचक प्रेम कहानी के लिए याद किया जाता है. 


गीत: हुई सबसे पराई


गीत हुई सबसे पराई शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही थी। दृष्टि धामी-गुरमीत चौधरी अभिनीत फिल्म गीत की प्रेम कहानी पर बना सीरियल है.


नव्या: नई धड़कन नए सवाल


शाहीर शेख और सौम्या सेठ स्टारर ड्रामा नव्या को हम कभी नहीं भूल सकते. यह शो कॉलेज लाइफ के दौरान रोमांस पर बना था. दर्शकों को नव्या और अनंत के बीच का रोमांस और जिस तरह से उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ अपने रिश्ते के लिए लड़ाई लड़ी वो काफी पसंद आया था.


 




प्यार का दर्द है: मीठा मीठा प्यारा प्यारा


प्यार का दर्द है: मीठा मीठा प्यारा प्यारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो था. नकुल और दिशा की जोड़ी के जबरदस्त क्रेज के कारण उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन में दोबारा कास्ट किया गया.


 






इस प्यार को क्या नाम दूं


इस प्यार को क्या नाम दूं अपने समय में काफी लोकप्रिय हुआ था. बरुण सोबती द्वारा अभिनीत अरनव और ख़ुशी की भावुक प्रेम कहानी और सनाया ईरानी को उनके प्रशंसक प्यार से अर्शी बुलाते हैं, जो आज भी प्रशंसकों द्वारा याद की जाती है. रब्बा वे की प्रतिष्ठित धुन आज भी दर्शकों के दिमाग में ताजा है.


बड़े अच्छे लगते हैं 


सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ काफी पसंद किया गया है. 2011 में शुरू हुए एकता कपूर के इस शो के पहले सीजन में एक्टर राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद दूसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार ने राम और प्रिया की जोड़ी से सबका दिल जीता है. 


 


यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande Father Death: पिता के जाने से टूटी अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल, पति विक्की ने गले लगाकर यूं संभाला