Kamya Punjabi Unknown Facts: टीवी की दुनिया में काम्या पंजाबी जाना-पहचाना नाम हैं. वह अपनी अदाकारी से वह घर-घर में पहचान हासिल कर चुकी हैं. छोटे पर्दे की वह ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने नेगेटिव किरदारों से पॉजिटिव पहचान बनाई है. बर्थडे स्पेशल में आपको काम्या पंजाबी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


काम्या को बचपन से था एक्टिंग का शौक


13 अगस्त 1979 के दिन मुंबई में एक पंजाबी परिवार में जन्मी काम्या टीवी शो में नेगेटिव किरदार निभाकर शोहरत हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा वह बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं. साथ ही, वह राजनीति में भी दमदार अंदाज में एंट्री कर चुकी हैं. बता दें कि काम्या पंजाबी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में 'श्श्श्श...कोई है' से की थी. इसके बाद वह 'रेत', 'अस्तित्व- एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर', 'मर्यादा- लेकिन कब तक', 'शक्ति' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' आदि शो में नजर आईं. 


नेगेटिव किरदार से हासिल की पॉजिटिव पहचान


टीवी की दुनिया में काम्या ने अपनी अपनी खासी पहचान बनाई, लेकिन उन्हें शोहरत टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में सिंदूरा के नेगेटिव किरदार निभाकर मिली. इसके अलावा वह अपनी कॉमेडी से भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं. वह 'कहो ना प्यार है', 'ना तुम जानो ना हम', 'यादें' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' आदि फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं. इसके अलावा 'बिग बॉस 7' का हिस्सा भी बन चुकी हैं. 


रियल लाइफ में काम्या ने कीं दो शादी


टीवी की दुनिया में कदम रखने के दो साल बाद यानी 2003 में काम्या ने बिजनेसमैन बंटी नेगी को अपना हमसफर बनाया. हालांकि, दो साल बाद ही उनके बीच तकरार होने लगी और 2006 में दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद काम्या की जिंदगी में शलभ डांग की एंट्री हुई. काम के सिलसिले में दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और वे एक-दूसरे के करीब आ गए. कुछ दिन बाद शलभ ने काम्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. दोनों ने 10 फरवरी 2020 के दिन शादी कर ली.


'मैं जलता नहीं हूं..'OMG 2 स्टार अक्षय कुमार के टफ कॉम्पिटीटर थे Suniel Shetty, अधूरी तमन्नाओं पर छलक पड़ा था एक्टर का दर्द!