Ram Kapoor Fight: राम कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं काफी पॉपुलर रहा था. इस शो में साक्षी तंवर, चाहता खन्ना जैसी फीमेल एक्ट्रेसेस थीं. अब चाहत खन्ना ने को-एक्टर्स के बारे में बात की. चाहत ने बताया कि एक बार राम कपूर ने उनके लिए स्टैंड लिया था और एक लड़के से लड़ाई की थी. 

राम कपूर की फैन हो गईं चाहत खन्ना

चाहत ने कहा, 'राम कपूर बहुत अच्छे और सपोर्टिव हैं. मुझे याद है कि एक बार कोई शख्स बड़े अच्छे लगते हैं के सेट पर आया था. वो मुझे परेशान कर रहा था. तो राम कपूर ने मेरे लिए लड़ाई की. उस दिन से मैं राम कपूर की फैन हो गई. वो बहुत सपोर्टिव हैं. खासतौर पर वो महिलाओं को लेकर.'

साक्षी तंवर के साथ ऐसा है चाहत का बॉन्ड

उन्होंने साक्षी तंवर को बड़ी बहन कहा. उन्होंने कहा, 'साक्षी बहुत स्वीट हैं और वो आज भी ऐसी ही हैं. साक्षी के साथ बहन वाली फीलिंग आती है. वो बहुत अच्छी इंसान हैं.'

चाहत ने अपनी स्ट्रगल लाइफ को लेकर भी बात की. खासतौर पर तलाक के मुश्किल दौर की. उन्होंने कहा, 'जब आपका तलाक हो रहा होता है, तो आपका नाम निगेटिव लाइट में आता है. प्रोडक्शन हाउस आपके साथ काम नहीं करते हैं.  मैनेजर लेवल के सभी लोग आपको मना करते हैं.'

इन शोज में दिखीं चाहत खन्ना

चाहत के काम की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. वो द फिल्म, एक मैं एक तुम, थैंक्यू, यात्रीस जैसी फिल्में कर चुकी हैं. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने हीरो-भक्ति ही शक्ति है, कुमकुम प्यारा सा बंधन, काजल, बड़े अच्छे लगते हैं, कुबूल है और डर सबको लगता है जैसे शोज किए.

ये भी पढ़ें- तपती गर्मी में गरीब लोगों की मसीहा बनीं तापसी पन्नू, पति के साथ मिलकर बांटे पंखे और वाटर कूलर