Dev Joshi Engaged: बालवीर फेम देव जोशी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. एक्टर ने सगाई कर ली है. देव जोशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर करके अनाउंसमेंट की है. देव ने मंगेतर आरती संग फोटो भी शेयर की.
बालवीर ने की सगाई
वीडियो में देव और आरती एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. देव अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- और हमने साथ रहने का फैसला कर लिया है. लाइफटाइम के लिए प्यार, हंसी, और बहुत सारी यादें. सगाई कर ली है.
इसके अलावा एक्टर ने एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में वो आरती के साथ पोज देते दिख रहे हैं. देव को व्हाइट हुडी के ऊपर रेड शॉल डाली है. उन्होंने माथे पर तिलक लगाया है और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है. वहीं आरती ने भी शॉल के साथ रुद्राक्ष की माला पहनी है और तिलक लगाया है. दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं.
इन शोज में दिखे देव जोशी
देव जोशी के काम की बात करें तो वो पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने शो लकी से शुरुआत की थी. लेकिन इस शो में वो छोटे से रोल में नजर आए थे. इसके बाद वो महिमा शनि देव की, हमारी देवरानी, काशी-अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा और देवों के देव महादेव में दिखे. लेकिन उन्हें पहचान 2012 में मिली. वो शो बालवीर में दिखे. इस शो में वो बालवीर के लीड रोल में थे. घर-घर में उन्हें पसंद किया गया. उनके शो को भी फैंस ने खूब प्यार दिया.
उन्हें चंद्रशेखर, बालवीर रिटर्न्स, अलादीन, बालवीर 3 और बालवीर 4 में भी देखा गया.
ये भी पढ़ें- ग्रैंड वॉर सीक्वेंस से भरपूर होगा 'कंतारा- चैप्टर 1' का क्लाइमैक्स, 3 महीने में पूरी होगी सीन की शूटिंग