Yuzvendra Chahal On Real Love: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों कोरियोग्राफर धनश्री संग अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि कपल ने तलाक को लेकर साफ तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं जो दोनों के रिश्ते में दरार आने की तरफ इशारा कर रहे हैं. अब चहल ने एक पोस्ट कर सच्चे प्यार का मिलना मुश्किल बताया है.
हाल ही में युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्हें सच्चे प्यार को लेकर बात की है. क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में ही क्रिकेटर ने सच्चे प्यार का मिलना मुश्किल बताया है और खुद के बारे में भी लिखा है.
'सच्चा प्यार मिलना रेयर है'टरक्वॉइश ब्लू टीशर्ट, गले में चेन और हाथ में घड़ी फ्लॉन्ट करते हुए युजवेंद्र चहल ने अपनी कुछ खास फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये फोटोज किसी रेस्टोरेंट की लग रही हैं. इसके साथ कैप्शन में चहल ने लिखा है- 'सच्चा प्यार मिलना रेयर (मुश्किल) है और मैं वही रेयर हूं.'
तलाक को लेकर क्या बोले चहल और धनश्री?बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद से दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं. इस दौरान चहल और धनश्री का नाम अलग-अलग लोगों के साथ भी जोड़ा गया. ऐसे में चहल और धनश्री ने एक-एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके इन खबरों पर इनडायरेक्ट तौर पर रिएक्ट किया था. हालांकि अपने तलाक को लेकर दोनों ने कुछ क्लियर नहीं किया था.
ये भी पढ़ें: दुआ लीपा की सुरक्षा में भारी चूक, सिंगर के बेडरूम तक जा पहुंचे फैंस