Sonu Nigam Happy Tears: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सितारे पहुंचे. सिंगर सोनू निगम भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बने. उन्होंने इवेंट में राम भजन भी गाए. सोशल मीडिया पर सोनू के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सोनू का एक वीडियो और सामने आया है, इसमें सिंगर इमोशनल होते दिख रहे हैं. 


सोनू निगम के छलके आंसू


दरअसल, राम मंदिर बनने से सोनू इतने खुश हैं कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए. मीडिया से बातचीत में सोनू निगम के खुशी के आंसू छलक पड़े. ANI से बातचीत में जब सोनू से पूछा गया तो सोनू के आंसू झलक पड़े. जब उनसे ये पूछा गया कि वो रो क्यों रहे हैं तो सोनू ने भी पलटकर जर्नलिस्ट से पूछा- आप क्यों रो रहे हैं. सोनू आगे कहते हैं- अभी कुछ बोलने को है नहीं बस यही (आंसू) हैं बोलने को.






इस समारोह के लिए सोनू निगम ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया. उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था और साथ ब्राउन शेड्स लगाए थे. सोनू ने अपनी सुरीली आवाज में भजन गाकर फैंस पर जादू चला दिया.


बता दें कि इस समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, रजनीकांत, राम चरण, अनुपम खेर, शैलेश लोढ़ा जैसे कई बड़े-बड़े स्टार्स नजर आएं. टीवी के राम अरुण गोविल और सीता दीपिका चिखलिया भी इस समारोह का हिस्सा बने.


वहीं जो स्टार्स इस सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बधाई दी हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: पैदल जाने की बजाय गाड़ी से राम मंदिर में पहुंचने पर ट्रोल हुए Ranbir-Alia सहित विक्की-कैटरीना, लोग बोले- 'इतना भी नहीं चल सके'