Ram Lalla Pran Pratishtha: 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का आज भव्य उद्घाटन समारोह हुआ. इस ऐतिहासिक पल के लिए पूरे देश में उत्सव का माहौल देखने को मिला. देश भर के मंदिर इस मौके पर खासतौर पर सजाए गए हैं. वहीं हर देशवासी भी राम भक्ति में लीन दिख रहा है. इन सबके बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी आज राम प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंचे थे.


इस दौरान सभी सेलेब्स एथनिक लुक में जंच रहे थे. हालांकि अयोध्या पहुंचने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सहित विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ट्रोल हो रहे हैं. जानिए इसकी क्या है वजह


रणबीर-आलिया सहित विक्की-कैटरीना हुए ट्रोल
अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन समारोह आज 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ. इस भव्य कार्यक्रम की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी सड़कें भगवा रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान अयोध्या पहुंचे बी-टाउन सेलिब्रिटीज ने भी अपने ट्रेडिशनल पहनावे से सभी का दिल जीत लिया. हालांकि रणबीर कपूर आलिया भट्ट सहित  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मंदिर परिसर में एक गाड़ी का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है और वे ट्रोल्स के निशान पर आ गए हैं.


 






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रणबीर कपूर आलिया, विक्क कौशल और कैटरीना कैफ पैदल चलकर जाने की बजाय मंदिर के अंदर गाड़ी में सफर करते नजर आ रहे है.ये बात कई यूजर्स को पसंद नहीं आई है और वे दोनों कपल को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा फेमस सेलेब्स को इस तरह की विशेष व्यवस्था को ठुकरा देना चाहिए और सच्चे भक्तों की तरह व्यवहार करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, “मंदिर आये हैं या छुट्टियों पर”, एक अन्य ने कमेंट किया, “फिटनेस क्या काम की जब इतना भी ना चल सको.”


 






 ट्रेडिशनल लुक में छाए रणबीर-आलिया और विक्की-कैटरीना ने
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के आउटफिट की बात करें तो इस खास मौके पर  रणबीर कपूर ने क्रीम कलर का धोती-कुर्ता पहना हुआ था जबकि आलिया भट्ट सी ग्रीन कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी. विक्की विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी इस यादगार कार्यक्रम के लिए काफी शानदार लुक में पहुंचे थे. जहां कैटरीना ने गोल्डन कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक में तारीफें बटोरी तो वहीं विक्की बेज कलर के कुर्ता-पायजामा में अट्रैक्टिव लग रहे थे.


ये भी पढ़ें: Ram Lalla Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले फैन ने राम चरण को गिफ्ट की हनुमानजी की मूर्ति, अयोध्या के लिए हुए रवाना