Ayesha Singh Bold Photoshoot: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम हैं किसी प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)' में सीधी-साधी और भोली-भाली दिखने सई का रोल अभिनेत्री आयशा सिंह (Ayesha Singh) निभा रही हैं. छोटे पर्दे पर संस्कारी अवतार में दिखने वाली आयशा रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लमैरस हैं. उन्होंने हाल में अपने सेक्सी फोटोज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अब आयशा ने एक वीडियो में अपने बोल्ड फोटोशूट की पूरी जर्नी शेयर की है. 


आयशा सिंह (Ayesha Singh) के इस वीडियो में वह काफी मॉडर्न और फैशनेबल लुक्स में नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले सई ने बोल्ड फोटोशूट करवाया था. फोटोज में सई बेहद सेक्सी लग रही थीं. उन्होंने कातिलाना पोज दिए थे. अब एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है. इसमें वह फोटोशूट से पहले मेकअप रूम में तैयार होती दिख रही हैं. वहीं कैमरे के सामने क्यूट पोज देती भी. वीडियो देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. सई का ये अवतार लोगों को भा गया है. 






आयशा सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'क्योंकि मुझे इस गाने से प्यार हो गया है. दरअसल, वीडियो के बैकग्राउंड में 'ब्रहामास्त्र' का गाना 'केसरिया' बज रहा है. 


सई उर्फ (Ayesha Singh) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी रूटीन पिक्स फोटोज शेयर करती है. हाल ही में सई ने मुंबई में समंदर किनारे की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बारिश का लुत्फ उठा रही थीं.