उर्फी जावेद को डेट कर चुके हैं Paras kalnawat, जानिए अनुपमा फेम 'समर' से जुड़ी दिलचस्प बातें
टीवी शो अनुपमा फेम (Anupamaa Samar Shah) समर उर्फ पारस कलनावत (Paras kalnawat) इन दिनों शो छोड़ने के कारण चर्चा में हैं. पारस को इस शो काफी पॉपुलैरिटी मिली है. शो में उनका किरदार एक मासूम बेटे का था. हाल में पारस ने कंफर्म किया है कि वह झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आएंगे. लेकिन अनुपमा शो मेकर्स के साथ विवादों में आने के बाद से पारस सुर्खियों में हैं. आइए जानतै हैं आखिर पारस कलनावत (Paras Kalnawat biograhy) कौन हैं?
हेजल ग्रीन आंखों वाले पारस, एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं. वह कई भारतीय टेलीविजन-शो के साथ-साथ वेब सीरिज में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने मेरी दुर्गा शो में संजय प्रिंस अहलावत की भूमिका निभाई थी.
9 नवंबर 1996 को मुंबई में जन्में पारस को सबसे ज्यादा पहचान अनुपमा शो से मिली. वह वनराज और अनुपमा के बेटे समर के रूप में घर-घर में फेमस हो गए.
पारस जिम जाने के शौकीन हैं उनकी फिटनेस देख ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जिम में घंटों पसीना बहाते होंगे.
नागपुर के बिजनेसमैन फैमिली से आने वाले पारस ने मॉडलिंग के बाद ओटीटी और टीवी पर कदम रखा है. उन्होंने नागपुर के एक स्कूल में पढ़ाई की और फिर एस.के. उन्होंने सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से स्नातक किया.
पारस एक डांसर भी हैं उन्होंने टेरेंस लुईस अकादमी में डांस में डिप्लोमा किया है. झलक दिखला जा शो में उनकी डांस स्किल देखने को मिलेगी. उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल ऐक्टिंग सीखी है.
पारस कलानावत “तेरे नाल रहना” गाने के म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए थे. मनीष मलहोत्रा के लिए रैंप वॉक के बाद उन्हें विज्ञापनों में काम मिल गया था.
पारस बचपन से ही बहुत शर्मीले मिजाज के हैं. हालांकि सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद के साथ अफेयर के खबरों को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे.