Arvind Kumar Death: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ में ‘चौरसिया’ का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुए एक्टर अरविंद कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. जिस समय एक्टर को दिल का दौरा पड़ा उस समय वे शूटिंग लोकेशन पर जा रहे थे. दौरा पड़ने के बाद उन्हें जल्द ही पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. अरविंद कुमार के को-एक्टर रोहिताश्व गौड़ ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और कहा कि वह फाइनेंशियल तनावग्रस्त थे. अरविंद की पत्नी ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की पुष्टि की.


रोहिताश्व ने अरविंद के कठिन समय के बारे की बात
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहिताश्व गौर ने कहा, "हां, दो दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. लापतागंज खत्म होने के बाद हम फोन पर बात करते थे. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और वह पैसों की वजह से काफी तनाव में थे." उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद का परिवार गांव में रहता था और उन्हें कभी उनसे बात करने का मौका नहीं मिला. हालांकि, लापतागंज ख़त्म होने के बाद भी वह और अरविंद कॉन्टेक्ट में थे.


दिल का दौरा पड़ने की वजह तनाव हो सकता है
महामारी के दौरान अरविंद के फाइनेंशियल स्ट्रग्ल के बारे में और बात करते हुए रोहिताश्व ने कहा कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति दिल के दौरे का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा, "वह मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि महामारी के बाद एक्टर्स के लिए चीजें बहुत मुश्किल हो गई थीं और वह भी स्ट्रगल कर रहे थे.ऐसे मुश्किल समय में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. मैं लकी हूं कि मुझे काम मिला. तनाव यही दिल के दौरे का कारण बनता है. उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की या उनसे कभी नहीं मिला."


रोहिताश्व करेंगे दिवंगत एक्टर के परिवार की आर्थिक मदद
रोहिताश्व ने आगे दावा किया कि उन्हें अरविंद कुमार की पत्नी का फोन नंबर मिल गया है.इसलिए, वह और उनके दोस्त किसी भी तरह से दिवंगत एक्टर की पत्नी और बच्चों की फाइनेंशियल हेल्प करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रोहिताश्व ने कहा, ''वह प्लानिंग चल रही है.'' बता दें कि अरविंद कुमार क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शो का भी हिस्सा थे.


ये भी पढ़ें: -Dipika Kakar ने रिवील किया बेटे का नाम, फिर डिलीट किया व्लॉग...जानें क्या है मतलब


ये भी पढ़ें:-Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 16: रिलीज के 16 दिन बाद भी ‘सत्यप्रेम की कथा’ 100 करोड़ के आंकड़े से दूर, तीसरे शुक्रवार को मुश्किल से इतनी हुई कमाई