Sumona Chakraborty On Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इस शो ने ना सिर्फ टीआरपी के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं बल्कि एक लंबे वक्त से ये दर्शकों को लुभाता आ रहा है. कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्सपीरियंस पर बड़ी बातें कही हैं. दरअसल सुमोना की कपिल का अपने ऊपर किए जाने वाला मजाक कभी पसंद नहीं आया. बल्कि वो अपने होंठों और चेहरे का मजाक उड़ाने पर डिस्टर्ब हो जाती थीं.

सुमोना को पसंद नहीं आता कपिल का मजाकहालांकि कपिल शर्मा शो के दौरान हर किरदारों की खिंचाई करते हैं लेकिन सुमोना की अपने होठों और मुंह का मजाक बनाए जाना बिलकुल भी पसंद नहीं. दरअसल शो में सुमोना कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार प्ले करती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने बताया एक बार कपिल शूटिंग के वक्त अपनी लाइन्स भूल गए और उन्होंने सुमोना के होठों और मुंह का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. इससे वो काफी परेशान हो गई थीं. हालांकि बाद में अर्चना पूरन सिंह ने सुमोना को इस बारे में काफी समझाया था.

कपिल फेस का मजाक बनाता था तो बुरा लगता है

इस बारे में बात करते हुए सुमोना ने कहा कि शुरुआती दिन काफी चैलेंजिंग थे और मुझे बहुत परेशानी होती थी. मुझे अच्छे से याद है हमारे पहले ही शो में कपिल ने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था. हालांकि ये कोशिश काम नहीं कर पाई थी और कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था. लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे. वो खुश थे लेकिन मुझे इसे लेकर बेहद बुरा लग रहा था.

अर्चना पूरन सिंह से शेयर की दिल की बात

अपने एक्सपीरियंस को लेकर सुमोना कहती हैं कि बाद में एक दिन अर्चना पूरन सिंह ने मुझसे इस बारे में बात की थी. वो मेरे साथ बैठीं और उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम परेशान क्यों हो. मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई और कहा कि मैं एक स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं, मेरे लिए किसी का मजाक उड़ा देना इतना सहज नहीं है. मैं किसी को चुटकुला सुनाऊं तो शायद ही कोई हंसे.

मजाक उड़ने पर लोग करते थे सवालइसके बाद अर्चना ने मुझे काफी समझाया और कहा कि अगर तुमने अपने आप पर हंसना सीख लिया तो तुम कभी अपमानित महसूस नहीं करोगी. होंठ या मुंह की बात छोड़ो तुम्हारे पास कुछ ऐसा भी है जिसे पाने के लिए महिलाएं पैसे देती हैं. सुमोना ने बताया कि वो काफी भोली थीं और लिपस्टिक लगाने को लेकर कॉन्शियस रहती थीं. सुमोना कहती हैं कि जब उनका मजाक उड़ाया जाता था तो कई लोग पूछते थे कि तुम इस शो का हिस्सा कैसे बन पा रही हो.

यह भी पढ़ें-

Throwback Bollywood: जब इस फेमस एक्टर की साली ने लगाई थी माधुरी को फटकार, बोलीं - 'आपको तो कोई भी मर्द मिल जाएगा'