Arti Singh Dipak Chauhan Wedding Video: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने गुरुवार को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर ली. मंदिर में हुई कपल की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सामने आई वीडियो में आरती सिंह गुलाबी साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. सुर्ख लाल जोड़ा पहनने के बाद आरती ने रस्म-रिवाज के दौरान गुलाबी साड़ी पहनी. साड़ी में गोविंदा की भांजी ने सात फेरे लिए. 


गुलाबी साड़ी में आरती सिंह ने लिए सात फेरे


नई नवेली दुल्हिनया आरती सिंह सिंदूरदान होते ही इमोशनल होती हुईं नजर आ रही हैं. आरती ने गुलाबी साड़ी में दीपक चौहान संग फेरे लिए. सिंदूरदान होते ही एक्ट्रेस इमोशनल होती हुईं नजर आ रही हैं. जब दीपक ने आरती को मंगलसूत्र पहनाया तो आरती के आंसू छलक पड़े. आरती ने रस्मों-रिवाज को निभाने के लिए गुलाबी साड़ी चुनी. उन्होंने अपने लुक को हैवी माथा पट्टी, नेकपीस और कलीरे से कंप्लीट किया. वहीं दीपक चौहान ने वाइट शेरवानी पहनी थी. 






शादी के बाद आरती सिंह और दीपक चौहान पैपराजी से फोटोज क्लिक कराने के लिए बाहर निकले. न्यूली वेड कपल ने पैप्स को पोज दिए और उन्हें मिठाइयां बांटीं. दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाबी साड़ी में आरती अपने भाई कृष्णा के साथ मंडप की तरफ जा रही हैं. इस दौरान कृष्णा अभिषेक भी काफी भावुक होते हुए नजर आए. 






आरती ने दीपक संग लिए सात फेरे


हाथों में हाथ थामे आरती सिंह और दीपक चौहान ने सात फेरे लिए. इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन ने गुलाबी साड़ी और हाथों में लाल चूड़ा पहना हुआ है. इस पल में आरती के चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान और आंखों में नमी देखने को मिली. वहीं भाई का फर्ज अदा करते हुए कृष्णा हाथ में थाली लिए हुए दिखाई दिए. 






मामा गोविंदा सहित इन सितारों ने की आरती की शादी में शिरकत


भांजी आरती सिंह की शादी में  मामा गोविंदा के आने की किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन गोविंदा ने शादी में शामिल होकर हर किसी को चौंका दिया था. आरती को आशीर्वाद देने के लिए गोविंदा आए थे.






इसी के साथ आरती और दीपक की शादी में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर, प्रियंका चाहर-अंकित गुप्ता, शेफाली शाह, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, कपिल शर्मा समेत कई कलाकार शामिल हुए थे. 




कौन है आरती सिंह के पति दीपक चौहान?


दीपक चौहान सक्सेसफुल बिजनेसमैन और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. इसी के साथ दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. जहां आरती टीवी की दुनिया में मशहूर हैं, वहीं दीपक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ अपनी प्रोफ़ाइल रखते हैं, लेकिन दीपक को भी 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आरती सिंह के होने वाले पति 38 साल के हैं.


 


यह भी पढ़ें: Arti Singh Wedding: शादी के बाद आरती सिंह की पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में सोलह श्रृंगार किए लगीं बला की खूबसूरत