Arti Singh Wedding : 'बिग बॉस 13' फेम और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. आरती अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग शादी रचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन भी स्टार्ट हो गए हैं. बीते दिन आरती का ब्राइडल शावर हुआ है, जिसमें खूब धमाल मचा है.वहीं भाभी कश्मीरा और भाई कृष्णा अभिषेक ने आरती के दिन को और भी खास बना दिया.
आरती सिंह ने भाभी संग अपने ब्राइल शावर में खूब किया एंजॉयआरती सिंह ने और कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्राइडल शावर की तमाम वीडियोज और फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज और वीडियो में दोनों ननद भाभी एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो, अपने ब्राइडल शावर में आरती ने रॉयल ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा था. इस ओवरऑल लुक में आरती काफी प्यारी लग रही थीं.
ननद के ब्राइडल शावर में भाभी कश्मीरा ने खूब लगाए ठुमकेकश्मीरा शाह के लुक की बात करें तो इस पार्टी के लिए एक्ट्रेस ने लेवेंड शेड की ड्रेस पहनी थी. स्ट्रेट हेयर में कश्मीरा भी काफी ग्लैमरस लग रही थीं. वहीं आरती के भाई कृष्णा अभिषेक शीमरी ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी कूल दिखें. कश्मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में होने वाले दुल्हनिया आरती दिल खोल के नाचती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आरती अपनी भाभी कश्मीरा के साथ भी ठुमके लगा रही हैं. दोनों ननंद भाभी का डांस गजब का है.
इस वीडियो में आरती घर के अंदर ही ढ़ोल पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ एक्ट्रेस और उनकी दोस्त अपर्णा दीक्षित भी दिल खोलकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो के साथ आरती ने लिखा है कि- आज मेरी हल्दी है और दुल्हन के घर पर ढोल -नगाड़े बजने चाहिए. यह भी पढ़ें: सीरियल नहीं इस रियलिटी शो में नजर आएंगे 'तारक मेहता...' के टप्पू? एक्टर ने खुद दिया हिंट