Guess Who: महंगी गाड़ियां...100 करोड़ का घर, नेटवर्थ में बड़े-बड़े स्टार्स को मात देता है साउथ का ये स्टाइल आइकॉन, पहचाना ?
दरअसल हम बात कर रहे हैं. साउथ की 'अला वैकुंठपूर्मुलु', 'रेस गुर्रम', 'सर्रेनोडु', 'देसामुदुरु' और 'पुष्पा: द राइज' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अल्लू अर्जुन की. जिनका स्टारडम दुनिया में किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. अल्लू अपनी फिल्मों के साथ लैविश लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 8 अप्रैल को एक्टर अपना 42वां बर्थडे मनाने वाले हैं. ऐसे में हम आपको उनकी नेटवर्थ औऱ फीस से रूबरू करवा रहे हैं. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
अल्लू अर्जुन पिछले कई सालों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत रहे हैं. यही वजह है कि आज एक्टर बेशुमार दौलत के मालिक बन चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की संपत्ति एक-दो नहीं बल्कि कई सौ करोड़ रुपए की है.
अल्लू अर्जुन पिछले कई सालों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत रहे हैं. यही वजह है कि आज एक्टर बेशुमार दौलत के मालिक बन चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की संपत्ति एक-दो नहीं बल्कि कई सौ करोड़ रुपए की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन को अपने पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद से विरासत में 150 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. इसके अलावा एक्टर ने अपने दम पर भी कई सौ करोड़ के मालिक बन चुके हैं.
बात करें फीस की तो आज अल्लू एक फिल्म के लिए करीब 80 से 100 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं. थी और सालाना वो करीब 90 करोड़ रुपए की कमाई कर लेते हैं.
इतना ही नहीं साउथ के स्टाइल आइकॉन कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन 12 ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिनसे एक ऐड के लिए वो 10 करोड़ की मोटी फीस वसूलते हैं..
अल्लू अर्जुन का हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक डुपलेक्स विला है. जिसकी कीमत करीब 49 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास मुंबई, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई प्रॉपर्टीज हैं.
अल्लू को महंगी कारों का भी काफी शौक है. इसलिए उनके गैराज में रेंज रोवर वोग, वोल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस, BMW X6 M स्पोर्ट जैसी गाड़ियां शामिल हैं. कारों के अलावा अल्लू के पास 80 करोड़ रुपए की एक शानदार वैनिटी वैन और करोड़ों की कीमत वाला एक प्राइवेट जेट भी है.
बताते चलें कि siasat.com के अनुसार अल्लू अर्जुन करीब 50 मिलियन डॉलर यानी 460 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.