Bigg Boss 17 Contestant :  बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो में से एक हैं. इस शो ने कई सेलेब्स की डूबती नैया पार लगाई है. वहीं कई को तो स्टार बनाया है. इस बार बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट् आईं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन आयशा खान भी खूब चर्चा में रहती हैं. इस शो के बाद से ही आयशा को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक खौफनाक इंसीडेट्स के बारे में बताया है, जिसे सुन कोई भी सन्न रह जाएगा. 


मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड ने बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने एक खौफनाक इंसीडेंट के बारें में खुलासा किया था.  आयशा खान ने बताया था कि जब वो छोटी थी तो उनकी बिल्डिंग में ही एक अंकल ने उनके साथ गंदी हरकत की थी. 


जब एक शख्स ने आयशा के साथ की थी गंदी हरकत
आयशा ने कहा था कि- एक अंकल आए उन्होंने मुझे आवाज दी. मैं पलटी मैंने पूछा हां अंकल कहिए. उन्होंने कहा इधर आओ. मैं उनके पास चली गई. उन्होंने मुझसे पूछा की ये एड्रेस कहा हैं? मैंने कहा वो वाली बिल्डिंग में है. लेकिन वो मुझे कहने लगे की बेटा तुम मुझे वहां लेकर चलोगे. मैंने भी हां कह दिया. मैं उन्हें फिर उस बिल्डिंग में लेकर गई लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचते ही उन्होंने मुझे धक्का दे दिया और खुद को मुझपर फोर्स करना शुरू कर दिया.






एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि- उस वक्त मैं कुछ समझ नहीं पा रही थीं मेरी उम्र सिर्फ 9 साल थी. उनका हाथ मेरे मुंह पर था. मैं चिल्ला नहीं पा रही थी. कुछ नहीं कर पा रही थी और वो मुझे रोक रहे थे. मैं बस पूरा टाइम ये बोल रही थी कि मेरी मम्मी वहां खड़ी हैं प्लीज अंकल मुझे जाने दो? 


आयशा ने कहा कि वो उन्हें नहीं छोड़ रहे थे. लेकिन अचानक उसके दिमाग में पता नहीं क्या आया और वो मुझे वहीं खड़े रहने को कहकर चला गया. बस वो जैसे ही गया था तो मैं मौका पा कर वहां से भाग निकली थीं. अपनी इस घटना को बताते हुए आयशा फूट-फूटकर रोई थीं. 

जब आयशा को शख्स ने किया था गंदा कमेंट 
इतना ही नहीं अभी हाल ही में आयशा ने खुलासा किया है कि एक बार उन्हें एक शख्स ने गंदा कमेंट किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि 2 साल पहले मेरे पापा से भी बड़े शख्स ने मुझे गंदा कमेंट किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि- वो मेरे पासा आया और बोला कि तुम्हारे ब्रेस्ट बहुत अच्छे हैं. 

यह भी पढ़ें: कभी भूखे पेट सोया, तो कभी नौकरी के लिए दर-दर भटका, फिर स्टैंडअप कॉमेडी ने बना दिया सुपरस्टार