Anupamaa Upcoming Twist : टीवी सीरियल अनुपमा में फिर से सबकुछ बिगड़ने वाला है. एक तरफ अनुपमा अपने पति अनुज को किसी और का होता देख परेशान हैं वहीं अब वनराज कुछ ऐसा करने वाला है जिसके बाद अनुपमा को अमेरिका छोड़ कर भारत ही जाने पर मजबूर होना पड़ेगा. शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेने वाला है. चलिए बताते हैं इसमें दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा. 


शाह परिवार के साथ भारत लौटा वनराज
अब तक आपने देखा कि वनराज कैसे पूरे परिवार को बेवकूफ बनाकर वापस भारत ले आया है. अमेरिका में रहते हुए वनराज ने तो पता लगा लिया का अनुपमा के रहते हुए उसका मकसद पूरा नहीं हो सकता. ऐसे में वो सबको भारत ले आया है. अमेरिका में वनराज से डिंपी और टीटू की शादी का वादा करके आया है लेकिन भारत आते ही वो पलट जाएगा. 


वनराज चलेगा नई चाल 
भारत आते ही वनराज डिंपी और टीटू की शादी रोकने की कोशिश करने लगेगा. ऐसे में डिंपी की टीटू संग शादी करने की लड़ाई और ज्यादा मु्श्किल हो जाएगी. ऐसे में डिंपी अकेली पड़ जाएगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले पड़ने पर और वनराज का मकसद जानने के बाद डिंपी  अनुपमा को उसकी मदद के लिए भारत आने को कहेगी. 






डिंपी की मदद के लिए भारत आएगी अनुपमा
रिपोर्ट के मुताबिक, डिंपी को पता चल जाएगा कि वनराज उसकी शादी किसी और से करा रहा है. शाह परिवार को एक तरफ श्रुति को गोली लगने की खबर पता चलेगी तो दूसरी और वनराज उन्हें एक और शॉक्ड देगा कि वो डिंपी से किसी लड़के की मुलाकत करा रहा है. डिंपी ये सुन परेशान हो जाएगी और सारी बात अनुपमा को बता देगी. 


फिर से भारत में शुरू होगी शो की कहानी
कहा तो ये भी जा रहा है कि डिंपी वनराज के फैसले के बाद बगावत पर उतर आएगी और घर से भागने की बात कहेगी. वहीं अनुपमा डिंपी की मदद के लिए अमेरिका आ जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि सभी धीरे-धीरे भारत आ जाएंगे और फिर से शो की कहानी भारत से शुरू होगी. ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अब अनुपमा डिंपी की शादी टीटू से कैसे करवाएगी. 

यह भी पढ़ें: 600 एड किए शूट, अचानक काम मिलना हुआ बंद, फि एक सीरियल ने बदल दी इस एक्ट्रेस की किस्मत