Anupamaa Written Updates: टीवी के हाइएस्ट रेटिंग वाले शो 'अनुपमा' में इन दिनों मां-बेटे के बीच तीखी तकरार चल रही है. पाखी के बाद अनुपमा को अब बिगड़ैल बेटे का सामना करना पड़ रहा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर इस शो में लगातार नये-नये ट्विस्ट आ रहे हैं. शो की कहानी अब परितोष उर्फ तोषू के इर्द-गिर्द चल रही है. शो में तोषू का रोल अभिनेता आशीष महरोत्रा (Ashish Mehrotra) निभा रहे हैं. तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर सुनते ही अनुपमा सदमे में चली गई है. वह इस बात को सोच-सोच के परेशान है कि उसका बेटा भी बाप के नक्शे कदम पर चल रहा है. कहीं बहू किंजल को भी दूसरी अनुपमा बनकर जिंदगी न गुजारनी पड़े. 


अनुपमा में अब तक आपने देखा कि कैसे तोषू मां पर खूब चिल्लाता है. तोषू को किंजल को धोखा देना, शादी के अलावा दूसरा अफेयर करने और बेटी के जन्म पर वहां मौजूद न होने पर कोई पछतावा नहीं है. वह मर्द होने की दलीलें देकर अनुपमा का सामना करता है और अपनी काली करतूतों को छिपाकर मां का मुंह बंद कर देता है. अनुपमा परिवार के सामने कुछ बोल नहीं पाती. इधर राखी दवे भी किंजल का घर बचाने अनुपमा को ये बात सबको बताने से उसे रोक देती है.






लेकिन इतनी बड़ी बात पर अनुपमा का मन शांत नहीं है. तोषू की हरकत पर अनुपमा गहरे सदमे में हैं और वह सोचती रहती है कि किंजल को दूसरी अनुपमा नहीं बनने देगी. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में तोषू खुद अपने लिए मुसीबत खड़ी कर लेगा जब वह किंजल से झूठे वादे करता दिखेगा. नामकरण के फंक्शन के बीच तोषू, किंजल से झूठे वादे करता है और कहता है कि वह बेस्ट पापा और बेस्ट पति बनकर दिखाएगा. इसके साथ ही तोषू, किंजल से वचन लेता है कि अगर वह कभी लेट भी आए तो किंजल उसपर शक न करे. तोषू वादा करता है कि वह जान दे सकता है लेकिन कभी भी किंजल को धोखा नहीं दे सकता है. धोखेबाज बेटे की ऐसी नीच हरकत देख अनुपमा खुद को रोक नहीं पाती और गुस्से में चीख पड़ती है कि,  "जरा तो शर्म कर परितोष." अनुपमा के चिल्लाने के बाद अनुज को बड़ा शॉक लगता है और परिवार के बाकी लोग भी हैरान हो जाते हैं. 






अब देखना ये है कि क्या किंजल को अपने पति के अफेयर के बारे में पता चल जाएगा ? क्या अनुपमा खुद बहू का साथ देकर धोखेबाज बेटे को घर से बाहर निकाल फेंकेगी?