Anupamaa Written Updates: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर इस शो में लगातार नये-नये ट्विस्ट आ रहे हैं. अब शो में जल्दी ही तोषू को लेकर कई बड़े फैसले होते दिखाए जाएंगे.


अब तक आपने देखा कैसे किंजल की बच्ची के नामकरण की रस्मों के बीच अनुपमा को तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाता है. ऐसे में वह उसे अपने साथ बात करने के लिए कमरे में लेकर चली जाती है. लेकिन तोषू अपनी गलती मानने की बजाय मां को ही मर्दवादी दलीलें पेश करने लगता है. शो के अगले एपिसोड में अनुपमा और तोषू के बीच जमकर झगड़ा होगा. 


अनुपमा में अभी तक की कहानी तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर ही अटकी हुई है. शो में  अनुपमा, तोषू से उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल करती है. अनुपमा के सवालों पर तोषू जरा भी शर्मिंदा नहीं होता बल्कि अपनी नीच हरकत को जस्टिफाई करने लग जाता है. वह उससे बताता है कि उस लड़की से न तो उसे प्यार है और ही इमोशनल रिश्ता है. वह लड़की सिर्फ तोषू के लिए टाइम पास है. ये बात सुनते ही अनुपमा का पारा चढ़ जाता है. मां-बेटे के बीच जमकर बहसबाजी होती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में और भी हंगामा होगा जब राखी दवे और अनुपमा इस मामले पर बात करती दिखेंगी.






अनुपमा के लेटस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जैसे ही तोषू के कमरे से बाहर आएगी वहां उसे राखी दवे इस बात को छुपाने की सलाह देगी. अपनी बेटी किंजल का घर बचाने राखी दवे अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगी कि वह तोषू की इस हरकत के बारे में किसी को न बताएं. लेकिन अनुपमा ऐसा करने से मना कर देती है, जिसपर राखी, अनुपमा को किंजल और उसकी बेटी की कसम दे देती हैं. अब देखना होगा कि आखिर अनुपमा का फैसला क्या होगा ? 






ये भी पढ़ें-


Anupamaa Upcoming Twist: तोषु की करतूतों पर आग बबूला हो उठेगी अनुपमा, क्या उजड़ जाएगा किंजल का बसा-बसाया घर?