Anupamaa Written Updates: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों जबरदस्त सास-बहू ड्रामा चल रहा है. शो की टीआरपी भी आसमान छू रही हैं. वहीं दर्शकों को अनुपमा के नए-नए ट्विस्ट पसंद आ रहे हैं. हम लगातार आपको अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड की अपडेट्स दे रहे हैं.


शो के अगले एपिसोड में दर्शकों को खूब मसाला देखने को मिलेगा. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra) के इस सुपरहिट शो में आज रात एक अहम ट्विस्ट आने वाला है जब मां-बेटा एक-दूसरे से भिड़ जाएंगे. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में फुल इमोशनल ड्रामा होगा.  


कहानी में आएगा अहम मोड़


अनुपमा में अब तक आपने देखा कि कैसे किंजल को धोखा देकर पारितोष कहीं और इश्क के पेच लड़ा रहा है. परितोष की करतूतें धीरे-धीरे पूरे परिवार के सामने आने वाली हैं. वहीं सबसे बड़ा धमाका तो तब होगा जब बेटे तोषू की ये गंदी हरकत मां अनुपमा के सामने आएंगी. बेटे को बाप के नक्शे कदम पर चलते देख अनुपमा गुस्से में फट पड़ेगी.


किंजल का बसा-बसाया घर उजड़ता देख अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर होगा. किंजल की बेटी के जन्म के बाद से ही सीरियल की कहानी में अहम मोड़ आ गया है. यूं तो शाह परिवार किंजल की बेटी के नामकरण सेरेमनी की तैयारी में जुटा हुआ है. लेकिन आज रात अनुपमा को तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल की खबर लग जाएगी. 






राखी दवे को होगी बेटी की चिंता


किंजल की बेटी के नामकरण के बीच बा अनुपमा पर अपना गुस्सा उतारेगी क्योंकि उसकी बेटी अनु बार-बार बच्ची के पास टहलती दिखेगी. अनुपमा के सामने ही बा अनु को इस वजह से डांट देंगी कि वह किंजल की बेटी के साथ खेलना चाहेगी. बा, छोटी अनु को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं. दूसरी ओर, राखी दवे को किंजल की शादीशुदा जिंदगी की चिंता सताएगी. इस बीच अनुपमा को पूरा माजरा समझ आ जाएगा.


तोषू पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा


अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि जश्न के बीच ही तोषु के पास उसकी गर्लफ्रेंड का कॉल आएगा और बातों-बातों में उसका फोन जमीन पर गिर जाएगा. तोषू का फोन अनुपमा के हाथ लग जाएगा और वह तोषु की गर्लफ्रेंड की बातें सुन लेगी. फोन पर तोषु की गर्लफ्रेंड उसे अहमदाबाद के होटल में बुलाएगी. यह सुनते ही अनुपमा के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी, इसके बाद गुस्से में अनुपमा तोषु की बखिया उधेड़ देगी. तोषू अपने बचाव में अनुपमा को अजीब दलीलें देगा लेकिन यहां अनुपमा उससे कहेगी- आज तुझसे एक मां नहीं एक औरत बात करेगी. अब देखते हैं कि आखिर अनुपमा अपने बेटे को क्या सजा देती है? 






ये भी पढ़ें-