Anupamaa Upcoming Twist : स्टार प्लस का शो अनुपमा इस वक्त फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है. आए दिन अनुपमा की कहानी में न्यू ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. शो में अनुपमा एक दम अकेली पड़ गई है. अनुज अनुपमा को छोड़ गया है, वहीं वनराज एक बार फिर से अनुपमा को अपने घर ले जाने की कोशिश में जुटा है. लेकिन इस बार अनुपमा कड़ा फैसला लेगी. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है. उस पोस्ट की वजह से फैंस अंदाज लगा रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में और क्या क्या हो सकता है.


क्या है रुपाली गांगुली के पोस्ट में


एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इंस्टा से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह मुक्कू, छोटी और अनुज के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में रुपाली गांगुली ने लिखा- 'मुक्कूदी और बेबली साथ में. हैप्पी बर्थडे माई लिटिल बर्ड.' फिर भी फैंस कमेंट बॉक्स पर कहते दिखे कि उन्हें ऐसा लगा जैसे अनुज और अनुपमा फिर से वापस साथ आ गए हैं. ऐसे में कमेंट सेक्शन में फैंस की उम्मीद जागती हुई नजर आई.  






बता दें, शो अनुपमा में काफी सॉलिड ट्विस्ट आ गया है. अनुज ने बेवजह ही अनुपमा को सजा दी है और उसे छोड़ कर चला गया है. वहीं अनुपमा का एक्स हसबेंड वनराज अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस लाने की कोशिशें कर रहा है. अनुपमा का घर टूटने पर सबसे ज्यादा खुश वनराज हुआ था. वनराज अनुपमा को कहता भी है कि उससे भी वही गलती हुई थी जो अनुज ने की है, इससे अच्छा है कि वह उसके पास वापस आ जाए.



लेकिन अनुपमा अनुज या वनराज में से किसी के पास वापस नहीं जाएगी. ऐसे में कहानी में एक नई शख्सियत की एंट्री होने वाली है. माना जा रहा है कि एक बार फिर से अनुपमा शो में अनु की मां की एंट्री हो सकती है. ऐसे में शो काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.


ये भी पढ़ें : Abdu-MC Stan Fight : प्रियंका चौधरी ने 'मंडली' की लड़ाई पर दिया मजेदार रिएक्शन, कहा- मैं दूसरों के घरों की बातों में क्यों बोलूं?