Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस पर टेलीकॉस्ट होने वाला शो ‘अनुपमा’ काफी पॉपुलर सीरियल है. इस शो के हर ट्विस्ट और टर्न को जानने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. वहीं मेकर्स पर शो से दर्शकों को बांधे रखन के लिए ‘अनुपमा’ में कुछ ना कुछ नया ड्रामा क्रिएट करते रहते हैं. फिलहाल शो में अनुपमा अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका की उड़ान भरने की तैयारी कर रही है. वहीं बा ने डिंपल और समर को सुहागारत के दिन अलग करने के लिए चालें चलना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा.
लीला ने अनुपमा से की डिंपी की बुराईआज के एपिसोड में अनुपमा लीला से कहेगी है कि वह समर और डिंपी की शादी के बाद की रस्मों में शामिल नहीं हो सकेगी. इस पर बा लीला कहेंगी कि मैं तुझे अमेरिका जाने से नहीं रोक रही हूं लेकिन जितने दिन यहां है उतने दिन तो जिम्मेदारी ले ले. ये तेरी नई बहू को समझा दे थोड़ा. जैसे किंजु को इस घर के हिसाब से ढाला था वैसे ही डिंपी को भी ढाल दे. बा आगे कहेंगी कि किंजु बेबी तो आते ही इस घर के रंग में रंग गई. लेकिन ये डिंपी इसकी तो अकल छोटी है जुबान लंबी. इसके बाद लीला थोड़ा उदास होते हुए अनुपमा से कहेगी कि देख मुझसे नहीं होगा. मैं गुस्सा करती हूं बड़बड़ करती हूं क्योंकि मैं डरी हुई हूं. पता नहीं तूने और समर ने डिंपी में क्या देखा.पर मेरी आंखें सिर्फ उसमें बर्बादी देखती हैं.
बा को डिंपी लगती है घर बर्बाद करने वालीबा आगे कहेंगी कि जब किंजल को देखा था तो उसकी सीरत में मुझे अनुपमा दिखी थी लेकिन डिंपी उनके परिवार को नष्ट कर देगी. ये सब सुनकर अनुपमा कहेगी कि उन्हें सुबह 10 बजे गुरुकुल पहुंचना है. कल किसी भी कीमत पर और अपने सपनों को पूरा करने में देरी नहीं कर सकती. वह कहती है कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है लेकिन उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है. डिंपी को थोड़ा टाइम दीजिए मैं जब तक हूं मैं आती जाती रहूंगी. इस पर लीला कहेंगी की तू आस-पास होती है तो तसल्ली रहती है. तू चली जाएगी तो मेरा क्या होगा. वहीं डिंपी चुपके से लीला को अनुपमा से फोन पर बात करते हुए सुन लेगी.
अनुपमा ने अनुज से मिलने से किया मनाइसके बाद अनुपमा अनुज को फोन करती है और बताती है कि वह कल नहीं आ सकती. वह कहती है जैसे वह दो-तरफ़ा रास्ते पर खड़ा था, वैसे ही वह भी दो-तरफ़ा रास्ते पर खड़ी है और जैसे उसने प्यार और ज़िम्मेदारी के बीच ज़िम्मेदारी चुनी, वैसे ही वह भी ज़िम्मेदारी चुनेगी. ये सुनकर अनुज कहेगा ठीक है, वे किसी और दिन मिलेंगे.
बा ने समर को ज्यादा रोमांटिक होने के लिए लगाई फटकारइधर समर डिंपी के साथ अपनी सुहागरात को खास बनाने के बारे में सोचता है और अपने कमरे को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाता है. यह सोचेगा कि जैसे कि डिंपी कमरे में आएगी वह उस पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाएगा. वह तभी पैरों की आहट सुनता है और पंखा चालू करता है. लेकिन वहां डिंपी की बजाय लीला आ जाती है और समर को बहुत रोमांटिक होने के लिए डांटती है. इसके बाद किंजल और तोशु डिंपी के साथ अंदर आते हैं और हालात देखकर लीला को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. लीला समर और उन्हें बाहर जाने के लिए कहती है क्योंकि वह डिंपी से बात करना चाहती है. समर उनके साथ फ्यूमिंग करता हुआ चला जाता है.
सुहागरात पर डिंपी और समर को अलग करने के लिए बा ने चली चालइसके बाद लीला डिंपी को ताना मारते हुए एक हार गिफ्ट में देती है. लीला कहती है कि उसने उसके लिए 3 हार रखे हैं जैसे उसने किंजल के लिए रखा था. इस पर डिंपी कहती है कि मरने से पहले उसे यह देना चाहिए. लीला कहती है कि हर कोई निश्चित रूप से एक दिन दुनिया छोड़ देगा, लेकिन वह देर से जाना चाहती है .क्योंकि उसके परिवार को एकजुट रखने वाला कोई नहीं है. वह कुछ रीति-रिवाजों के कारण आज रात डिंपी को समर से अलग सोने के लिए कहती है. अब डिंपी का ये सुनकर कैसा हाल होगा ये शो देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: -BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट