Krushna Abhishek On BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की खूब चर्चा हो रही है. फलक नाज, आवेज दरबार, जिया शंकर, पलक पुरस्वानी और अंजलि अरोड़ा सहित कई सेलेब्स इस सीजन के कंटेस्टेंटस बताए जा रहे हैं. वहीं रियलिटी शो के पहले सीजन को जहां करण जौहर ने होस्ट किया था तो दूसरे सीजन को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे. इन सबके बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के वीकेंड के एपिसोड के दौरान मजेदार सेगमेंट को होस्ट करते नजर आएंगे.

Continues below advertisement

इससे पहले कृष्णा ने बिग बॉस 16 के तुरंत बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट हुए बिग बज़ को होस्ट  किया था.

बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान के को-होस्ट होंगे कृष्णा अभिषेकईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, “कृष्णा ने बिग बॉस के कई एपिसोड में अपनी कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया है. पिछले सीजन में उन्हें बिग बज के चेहरे के तौर पर देखा गया था. अब, वह बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड के एपिसोड में दिखाई देंगे. स्पेशल सेगमेंट की एंकरिंग के साथ-साथ, वह कुछ मौकों पर सलमान खान के साथ स्टेज भी शेयर करेंगे.”

Continues below advertisement

द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं कृष्णाबता दें कि कृष्णा इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी शो अब अपने आखिरी फेज में पहुंच गया है, और यूनिट चार से पांच एपिसोड की शूटिंग के बाद चल रहे सीजन को खत्म कर देगी. ‘द कपिल शर्मा शो’ का अगला सीजन अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है और कृष्णा भी इसका हिस्सा होंगे. वह बिग बज़ सीज़न 2 में भी वापसी करेंगे. चूंकि बिग बज़ 2 एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा, इसलिए उन्हें कपिल के कॉमेडी शो का हिस्सा बनने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

बिग बॉस ओटीटी 2 कहां और कब आएगाबता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2  जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. ये मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 17 जून से ऑडियंस को एंटरटेन करना शुरू कर देगा. फिलहाल इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: -Siddharth Malhotra को छोड़ Kiara Advani ने इस एक्टर के साथ री-क्रिएट किया शादी का मोमेंट, फिर डिलीट किया पोस्ट!