Monika Bhadoriya: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो काफी समय से विवादों में छाया हुआ है. इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने सबसे पहले मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद कई और शो छोड़ चुके स्टार्स ने भी मेकर्स पर तमाम आरोप लगा. ‘तारक मेहता’ में बावरी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया ने भी शो के मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.


वहीं अब एक बार फिर मोनिका ने शो के सेट पर स्टार्स के साथ होने वाली बदसलूकी पर बात की. साथ ही इशारा किया कि दयाबेन उर्फ ​​दिशा वखानी ने भी इन्हीं कारणों से शो छोड़ा होगा.


दयाबेन उर्फ ​​दिशा वखानी ने क्यों छोड़ा ‘तारक मेहता’ शो?
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में मोनिका ने शेयर किया कि दिशा जरूर हर्ट हुई होंगी या हो सकता है कि शो में वापस नहीं आने के लिए उन्हें अच्छा भुगतान नहीं किया गया हो. मोनिका ने कहा, "मैं उस पर कमेंट नहीं करना चाहती. हो सकता है होगा ... कुछ तो ऐसा बुरा लगा ही होगा. आपको कोई अच्छा पे कर रहा है और बुला रहा है बार बार आप नहीं आना चाहते हो तो यही वजह होगी ना और क्या हो सकता है."


कई आर्टिस्ट को पेमेंट इश्यू का करना पड़ा सामना
वहीं ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में  मोनिका ने कहा कि उन्होंने भी पेमेंट इश्यू का सामना किया था जिसके कारण कई आर्टिस्ट ने हाल ही में शो छोड़ दिया था. मोनिका ने कहा, "मुझे अपनी मेहनत की कमाई के लिए एक साल तक लड़ना पड़ा, तब भी वे पेमेंट जारी करने के लिए तैयार नहीं थे. जब मैंने उन्हें कहा कि अब मैं CINTAA के साथ शिकायत दर्ज करने जा रही हूं तो उस समय वे घबरा गए और मेरी पेमेंट रिलीज कर दी. तारक के साथ मेरी पूरी छह साल की जर्नी के दौरान, मुझे कभी भी वह भुगतान नहीं मिला जो तय किया गया था. वह यह कहते हुए अपनी बात से मुकर जाते थे कि मुझे याद नहीं है कि क्या तय किया गया था." 


सबका पैसा रोकते हैं तारक मेहता के मेकर्स
मोनिका ने आगे कहा, "वो सबका पैसा रोकते हैं.. चाहे वह शैलेश जी हों, गुरुचरण सिंह, राज अनादकट, जेनिफर, नेहा मेहता सभी ने समस्याओं का सामना किया है. मैंने एक साल तक स्ट्रग्ल किया. मैं उनके ऑफिसर में जाकर बैठती लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जब मैंने उन्हें नोटिस भेजा तब जाकर उन्होंने मेरा पेमेंट क्लियर किया."


ये भी पढ़ें: -BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट