Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में कहानी कपाड़िया हाउस से इर्द-गिर्द घूम रही है. छोटी अनु की रियल मां माया (Maya) को अनुपमा (Anupamaa) कपाड़िया हाउस ले आती है. माया की छोटी अनु के साथ करीबी देख अनुज आगबबूला हो जाता है. उसे माया पर शक भी होता है कि कुछ तो है जो वह सबसे छुपा रही है. बौखलाता हुआ अनुज माया के बारे में जानकारी जुटाने का फैसला लेता है. आज के एपिसोड में उसे माया के बारे में एक बड़ा सुराग मिलेगा.


अनुज को पता चली माया की सच्चाई


आने वाले एपिसोड में अनुज अपने कनेक्शन के जरिए माया के बारे में पता लगाने की कोशिश करता है, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगता है. इसके बाद उसका भाई अंकुश माया के बारे में पता लगाता है और उसे उसके बारे में कुछ पता चलता है. इस बीच छोटी अनु का कपाड़िया हाउस में पहला जन्मदिन भी होता है, जिसे खास बनाने के लिए अनुपमा और अनुज सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट जाते हैं. अनुज फैसला लेता है कि वह माया की सच्चाई छोटी अनु के बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद लाएगा.


माया की बातों से पिघला अनुपमा का दिल


माया अपनी इमोशनल बातों से अनुपमा का दिल भी पिघलाती हुई नजर आएगी. वह बताएगी कि कैसे वह एक फोटो के सहारे इतने साल अपनी बेटी से अलग रही. वह हर साल आश्रम में बेटी का बर्थडे मनाने जाती थी, लेकिन कभी उससे मिल नहीं पाती थी. ये सुनकर अनुपमा का दिल पसीज जाएगा. अनुपमा वैसे भी माया के साथ एक प्यारा बॉन्ड शेयर कर रही है, जिसे देख अनुज काफी नाराज भी होता है और वह बार-बार उसे ताने भी मारता है.


अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड


2 फरवरी 2023 के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा वनराज को कहती है कि वह काव्या को उसी तरह लंदन जाने से रोकेगी, जिस तरह उसने अनुपमा को अमेरिका जाने से रोका था. दूसरी ओर छोटी अनु गाना गाकर अपनी मां माया को सुलाती नजर आएगी और फिर वह अनुपमा व अनुज के पास सोने के लिए चली जाती है. अपने पास छोटी अनु को ना देख माया हैरान रह जाती है. छोटी अनु को सबसे पहले अनुपमा और अनुज बर्थडे विश करते हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 में MC Stan ने पहनी इतनी महंगी टोपी, कीमत जानकर उड़ जाएंगी हवाइयां