Bigg Boss 16 Day 122 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 के फिनाले को बस अब चंद दिन बचे हैं. ऐसे में घर में बचे 7 कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. वहीं 31 जनवरी के एपिसोड में बिग बॉस घर में नॉमिनेशन टास्क कराते हैं जिसमें सदस्यों को वक्त पर पहरा रखना होता है. चलिए जानते हैं 122वें दिन के एपिसोड में और क्या-क्या होता है.
निमृत-अर्चना ने दूर किए गिले-शिकवे122वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. निमृत और अर्चना के बीच कल भयंकर फाइट हुई थी. वहीं 122वें दिन निमृत अर्चना से सॉरी बोलकर अपन गिले-शिकवे दूर कर लेती हैं. लेकिन ये बात शिव और स्टैन को पसंद नहीं आती है. बाद में मंडली में भी थोड़ी खटास सी नजर आती हैं.
नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को रखना होगा वक्त का पहराबिग बॉस सभी घरवालो को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते है कि घर में अब घरवालों का बंटवारा साफ-साफ नजर आ रहा है. एक तरफ मंडली है और दूसरी तरफ प्रियंका, शालीन और अर्चना हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आज नॉमिनेशन टास्क होगा. बिग बॉस कहते हैं कि आज नॉमिनेशन दो टीम के बीच होगा और इस मुकाबले को रद्द नहीं किया जा सकेगा. इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को एक-एक कार्ड देते हैं और कहते हैं कि आज नॉमिनेशन में घरवालों को वक्त पर पहरा रखते हुए 9 मिनट का अनुमान लगाना होगा. जिस टीम का अनुमान 27 मिनट के करीब होगा वो टीम जीत जाएगी और उस टीम के तीनों सदस्य आखिरी हफ्ते में अपनी जगह पक्की कर लेंगे और हारने वाले सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे.
अर्चना और शालीन क्या लगा पाए 9 मिनट का अनुमान? नॉमिनेशन टास्क के लिए सबसे पहले अर्चना एक्टिविटी एरिया में जाती हैं. जहां केन बैठे होते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान अर्चना को 9 मिनट का अनुमान लगाना होता है. इस दौरान बिग बॉस अर्चना के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए मैसेज पढ़कर सुनाते हैं जिन्हें सुनकर अर्चना बहुत खुश होती हैं. इसके बाद केन अर्चना से डिसकस करते है कि उन्हें क्या पहनना है. इसके बाद अर्चना अपने अनुमान के मुताबिक 9 मिनट पूरा कर अपना टिकट बॉक्स में डाल देती हैं. इसके बाद शालीन भनोट एक्टिविटी एरिया में जाते हैं. कैन शालीन से बात करते हैं और उन्हें डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश भी करते हैं. बिग बॉस शालीन के लिए भी सोशल मीडिया पोस्ट पढ़कर सुनाते हैं. इसके बाद शालीन अपने मुताबिक 9 मिनट का अनुमान लगाकर अपना कार्ड बॉक्स में डाल देते हैं.
सुंबुल,शिव, प्रिंयंका और स्टैन ने दिया वक्त पर पहरानॉमिनेशन टास्क के लिए एक्टिविटी एरिया में अब सुंबुल जाती हैं. बिग बॉस सुंबुल के लिए भी सोशल मीडिया पोस्ट पढ़कर सुनाते हैं. इस दौरान कैन सुंबुल से बात भी करते हैं लेकिन सुंबुल वक्त का अनुमान लगाती रहती हैं. वे उनकी ड्रेस को लेकर भी बात करते हैं. इस दौरान सुंबुल काफी बातें करती हैं और कहती है कि मेरे हिसाब से 9 मिनट हो गए हैं. इसके बाद शिव जाते हैं और वक्त पर पहरा रखने के लिए काउंटिंग करते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान बिग बॉस उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट भी पढ़कर सुनाते हैं. कैन शिव से उनके आउटफिट को लेकर बातें करते हुए उन्हें डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं. वहीं शिव अपना टाइम पूरा कर कार्ड बॉक्स में डाल देते हैं. स्टैन और प्रियंका के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराई जाती है और दोनों अपने मुताबिक 9 मिनट का अनुमान लगाकर कार्ड बॉक्स में डाल देते हैं.
अर्चना, शालीन और प्रियंका नॉमिनेशन से बचेइसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और नॉमिनेशन का रिजल्ट बताते हैं और कहते हैं कि इस खेल में शालीन और सुंबुल अहम खिलाड़ी रहे हैं जिनकी वजह से एक टीम जीती और एक टीम हारी. इसके बाद बिग बॉस बताते सभी कंटेस्टेंट के टाइम को भी बताते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि शालीन की वजह से टीम बी जीत गई और सुंबुल की वजह से टीम ए हार जाती है. इसी के साथ अर्चना,शालीन और प्रियंका फाइनल वीक में पहुंच जाते हैं. वहीं हारने वाली टीम सुंबुल, स्टैन और शिव घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं.
सुंबुल नॉमिनेशन टास्क में हारने के बाद हुई उदासवहीं सुंबुल नॉमिनेशन के बाद काफी रोती हैं. निमृत, स्टैन और शिव उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं कि तुमने जानबूझकर नहीं किया है. हालांकि निमृत सुंबुल के लिए बार-बार यही कहती है कि उसने इतना टाइम कैसे ले लिया. वहीं शिव कहते हैं कि क्या कर सकते हैं अब. निमृत और शिव बार-बार सुंबुल को मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन सुंबुल उनसे नजरे नहीं मिलाती हैं. वहीं शिव कहते हैं कि ये ऐसा क्यों कर रही है सबने अपना बेस्ट दिया है. इसी के साथ बिग बॉस का 122वें दिन का एपिसोड खत्म हो जाता है. कल 50 लाख प्राइज मनी वापस पाने के लिए घरवालों के बीच टास्क होगा.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: 'बहुत देखे हैं तेरे जैसे'... जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त से शाहरुख को धक्के देकर भगाने लगा था गार्ड