Anupamaa Spoiler: अनुमपमा शो में इन दिनों शादी का माहौल है. शाह हाउस में डिंपी और समर की शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि डिंपल की असली मां उसका कन्यादान करती है. इसके बाद शाह हाउस में अनुपमा की गुरु मां की एंट्री भी होती है. आज के एपिसोड में भी काफी ड्रामा होने वाला है चलिए जानते हैं 8 जून के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.


गुरुमा के आने से चहकती नजर आएगी अनुपमा
अनुज गुरु मां मालती देवी के पैर में कील लगने से बचा लेता है. इसके लिए अनुपमा अनुज को थैंक्यू कहेगी. वहीं गुरुमा उसे खुश रहने का आशीर्वाद देंगी. अनुपमा इसके बाद खुशी से गुरुमाँ और नकुल को सभी से मिलवाएगी. हसमुख इस दौरान कहेंगे कि यह एक सम्मान की बात है कि गुरुमां खुद समर और डिंपी को आशीर्वाद देने आई. इसके बाद अनुज फिसल जाता है और अनुपमा और माया उसकी मदद के लिए दौड़ती नजर आएंगी लेकिन अनुज कहेगा कि वह ठीक है और बस फिसल गया था वह अनुपमा को गुरुमा के पास जाने  के लिए कहेगा.


लीला ने गुरुमां को चिढ़ाने की कोशिश की
इधर अनुपमा समर और डिंपी को गुरुमा का आशीर्वाद लेने के लिए कहती है। गुरुमा उन्हें आशीर्वाद देती हैं और उन्हें अपने हाथों से कढ़ाई किया हुआ कपड़ा उपहार में देती हैं। अनुपमा उत्साह से बताती हैं कि गुरुमा ने खुद इसे कढ़ाई की थी. इसके बाद वनराज गुरुमां को धन्यवाद कहेगा कि वे उसके बेटे की शादी में आई और उन्होंने अनुपमा के सपनों को पूरा करने का मौका दिया.इसके बाद गुरुमा वनराज से कहेंही कि इंसान गलती कर उसे सुधार नहीं सकता है बस पछतावा कर सकता है.


लीला को गुरुमा ने दिया करारा जवाब
 वहीं लीला फिर से उल्टा-सीधा बोलती नजर आएगी और गुरुमा को चिढ़ाने की कोशिश करेगी. वह कहेगी कि अनुपमा आपसे मिलने के बाद अब डांस ही करती रहती है और कई बादर वक्त पर घर भी नहीं आती है.  गुरुमा शांति से उसकी बातों को सुनेंगी और कहेंगी तो किसी भी साधना के लिए समय देना जरूरी है. इसके बाद गुरुमां अनुपमा की तारीफ करने लगेंगी.


 






अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाए जाने से नकुल को हुई जलन
 गुरुमा अनुपमा की डांस सीखने की चाह सहित कई बातों के लिए तारीफ करेंगी.  इसके बाद गुरुमां घोषणा करती हैं कि वह अनुपमा को अपने अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी बना रही है. ये सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे.  गुरुमा अनुपमा की आरती करती हैं ये सब देकर नकुल को जलन होगी और वो सोचेगा कि उसने बचपन से गुरुमा की सेवा की लेकिन उसने अनुपमा को अपना अधिकार दे दिया और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. वनराज उसे नोटिस करता है और सोचता है कि यह डांसर इतना गुस्से में क्यों है. हो सकता है कि आगे चलकर वनराज और नकुल हाथ मिला लें. अपकमिंग एपिसोड का ट्विस्ट देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें: -कभी निभाया था बाप-बेटे का रोल, अब एक-दूसरे के बने जानी दुश्मन, 'असुर 2' में हिट हो गई ये जोड़ी