Barun Sobti-Vishesh Bansal: ओटीटी प्लेटफॉर्म की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'असुर' का सीजन 2 रिलीज हो गया है. इस दमदार सीरीज को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस सस्पेंस और थ्रिलर से भरी वेब सीरीज में अरशद वासरी के साथ बरुण सोबती और विशेष बंसल ने अहम रोल प्ले किया है. खास बात ये है कि बरूण सोबती और विशेष बंसल इस सीरीज में एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए नजर आ रहे है लेकिन इससे पहले ये एक शो में बाप-बेटे के किरदार में नजर आ चुके हैं.


असुर 2 में जानी दुश्मन बने हैं वरुण सोबती और विशेष बंसल
‘असुर 2’ एक मायथोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें विशेष बंसल ने शुभ जोशी का किरदार निभाया है. शुभ ही ‘असुर’ है जो पौराणिक कथाओं से काफी इंस्पायर है और वो खुद को कलि मानता है. उसका मकसद मासूम लोगों की हत्याएं कर दुनिया में कलयुग को उसके चरम पर पहुंचाना है. वहीं बरुण सोबती ने सीरीज में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर का रोल प्ले किया है.


सीरीज में शुभ और निखिल के बीच बड़ा टकराव देखने को मिलता है. निखिल यानी बरुण सोबती हर हाल में सीबीआई ऑफिसर धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी के साथ मिलकर ‘असुर’ से दुनिया को बचाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है.



वरुण और विशेष ने इस शो में निभाया था बाप-बेटे का किरदार
वरुण और विशेष टीवी के सुपरहिट शो 'इस प्यार को क्या नाम दू' में बाप-बेटे के किरदार में नजर आए थे. बरुण ने इस शो में अर्णव सिंह रायजादा का किरदार निभाया था. वहीं 'असुर 2' में बरुण और विशेष  एक दूसरे के आमने सामने हैं. दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया  है. बता दें कि विशेष बंसल 'असुर 2' के पहले पार्ट में भी नजर आ चुके हैं. विशेष ने इनके अलावा 'ये मेरी फैमिली' और 'स्कैम 2' में भी काम किया है. 


Sonnalli Seygall Wedding: हैवी पिंक साड़ी पहन सोनाली सहगल ने लिए आशीष के साथ फेरे, कार्तिक आर्यन समेत ये सितारे हुए शादी में शामिल