Anuapamaa Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी दुखों से भरा होने वाला है. शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मालती देवी एक बार फिर छोटी अनु के कान भरती नजर आएगी तो वहीं पाखी अनुपमा का मजाक उड़ाएगी. आइए जानते हैं एपिसोड में और क्या-क्या होगा...
शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पाखी डाइनिंग टेबल पर बैठी होती है. इस दौरान वो अनुपमा का मजाक उड़ाती नजर आएगी वो कहेगी कि अब उसकी लाडली छोटी भी उससे बदतमीजी करने लगी है. वैसे भी उसकी दादी मां (मालती देवी) हर हाल में उसका सपोर्ट करगी.
छोटी अनु को समझाएगी अनुपमाये सब सुन अनुपमा छोटी अनु को समझाने की कोशिश करेगी. वो कहेगी उसने अपनी दोस्त के साथ जो कुछ भी किया है वो बहुत गलत किया है. इसके लिए उसे माफी भी मांगनी चाहिए. लेकिन अनुपमा के बीच-बीच मालती देवी अपनी तांग अड़ाएगी. वो छोटी अनु के गलत बर्ताव पर उसका सपोर्ट करती दिखेगी. इधर जब मालती देवी को अपना साइड देख छोटी अनु अनुपमा पर भड़क जाएगी और उससे बदतमीजी से करने लगेगी. छोटी अनु का ऐसा बर्ताव देख अनुपमा का दिल दुख जाएगा और वो परेशान हो जाएगी.
अनुज-अनुपमा से बदतमीजी करेगी छोटी अनुलेकिन इस बीच जब मालती देवी छोटी अनु की साइड ले रही होगी तभी अनुज वहां आ जाएगा और अपनी मां को टोकेगा. मालती देवी को चुप करा कर अनुज अनुपमा के साथ मिलकर फिर छोटी अनु को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन छोटी अनु दोनों से बदतमीजी कर वहां से गुस्सा होकर अपने कमरे में चली जाएगी. ये देख मालती देवी अनुपमा और अनुज को ही गलत ठहराएगी.
शाह हाउस वापस जाएगी काव्या ये सब देख अनुज अनुपमा से कहेगा कि शायद हमने पैसे कमाने के चक्कर में अपनी बच्ची का समय नहीं दिया. लेकिन वो मालती देवी को कहेगा कि आप घर पर रहती हैं तो आपको छोटी को मॉनीटर करना चाहिए. इधर वनराज को नौकरी मिल जाएगी. ये खुशखबरी वो बा-बापूजी को बताएगा लेकिन वो खुश नहीं होंगे. उनका ध्यान सिर्फ काव्या पर होगा. इस बीच काव्या शाह हाउस पहुंच जाएगी और कुछ दिन वहां रहने की परमिशन मांगेगी, जिसके लिए बापूजी हां भी कर देंगे. यह भी पढ़ें: The Archies: 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर पैप्स को बार-बार चुप रहने के लिए कहने पर ट्रोल हुईं जया बच्चन, लोग बोले- 'कितनी घमंडी है ये'