The Archies: कौन बनेगा करोड़पति 15 के आने वाले एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन फिल्म निर्माता जोया अख्तर के साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, युवराज मेंडा सहित द आर्चीज की पूरी कास्ट का स्वागत करते हुए दिखाई देंगे.


अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 15 में पहुंची 'द आर्चीज' की कास्ट


बिग बी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनके पोते अगस्त्य नंदा के साथ मजेदार मजाक करते नजर आने वाले हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म की पूरी कास्ट का वेलकम किया. गेम शुरू होने से पहले, अगस्त्य पानी मांगते हैं और बिग बी कहते हैं कि खेल शुरू नहीं हुआ है और आपको पहले से ही प्यास लग रही है. 


अगस्त्य के बारे में बिग बी ने सुनाया मजेदार किस्सा


बिग बी अगस्त्य के बारे में दिलचस्प किस्से भी शेयर करते हैं और कहते हैं कि उनके माता-पिता घूमने के लिए विदेश गए थे और उन्हें उनके दादाजी के पास छोड़ दिया था. लेकिन, अगस्त्य ने तुरंत बिग बी से कहा कि वह दिल्ली वापस जाना चाहते हैं और अपना बैग पैक कर लिया. अमिताभ बच्चन के पास अगस्त्य के माता-पिता को फोन करने और अपने बेटे को वापस लेने के लिए कहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था.


शाहरुख की लाडली ने बिग बी से कर दी ये डिमांड!


इसके अलावा, बिग बी ने सुहाना से यह भी पूछा कि जब उन्होंने केबीसी 15 में आने का फैसला किया तो उनके परिवार का क्या रिएक्शन था. सुहाना ने केबीसी के शो में मौके पे चौका मारते हुए बिग बी से कहा कि 'वह उन्हें याद दिलाना चाहती हैं कि आपने कई फिल्मों में शाहरुख खान के पिता का रोल किया हुआ हैं, इसलिए मैं चाहती हूं कि आप मुझसे आसान सवाल पूछें'.


 


बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' कल यानी 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर हर कोई काफी एक्साइटिड हैं. इस फिल्म से 3 स्टारकिड्स यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. 


 


यह भी पढ़ें: The Archies Premier: अमिताभ बच्चन का खूब ख्याल रखते हैं अभिषेक बच्चन, The Archies के प्रीमियर में पापा की यूं केयर करते दिखे एक्टर