Dipika Kakar Outing: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. दोनों अपनी पर्नसल लाइफ से सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में कपल आउटिंग पर निकला. सोशल मीडिया पर दीपिका ने इस खास समय की फोटोज शेयर की हैं. दीपिका और शोएब के साथ उनका बेटा रुहान भी था. 


फोटोज में दीपिका और शोएब ट्विनिंग करते दिखे. उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया था. वहीं रुहान रेड कलर की टीशर्ट और डेनिम जीन्स पहने नजर आए थे. वहीं दीपिका ने शोएब और रुहान का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शोएब रुहान को सुलाते नजर आ रहे हैं. शोएब का पूरा ध्यान बेटे की तरफ है. पापा और बेटे की बॉन्डिंग काफी खास लग रही है.


इसी दौरान दीपिका स्पेशल चाय पीती नजर आईं. एक्ट्रेस ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- पापा अपने लाडले को सुला रहे हैं, इसी दौरान मैं अपनी चाय एंजॉय कर रही हूं. 







बता दें कि दीपिका और शोएब की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं. वर्क फ्रंट पर शोएब इब्राहिम इन दिनों शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. इस शो में शोएब अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं.


वहीं दीपिका भी हाल ही में झलक दिखला जा के सेट पर नजर आई थीं. वो झलक दिखला जा की कास्ट और क्रू के लिए 18 किलो बिरयानी बनाकर लेकर गई थी. सभी ने दीपिका की बिरयानी की काफी तारीफ की थी. दीपिका ने व्लॉग में बिरयानी की प्रिपरेशन की झलक भी दिखाई थी.


वहीं दीपिका ने इन दिनों टीवी की दुनिया से ब्रेक लिया हुआ है. उनका पूरा ध्यान सिर्फ बेटे की परवरिश पर है. 


ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या दयाबेन से तलाक लेंगे जेठालाल? टपु के पापा ने की शॉकिंग अनाउंसमेंट