Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल अनुपमा में इस समय काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अनुमापा अपने बेटे समर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में जीत गई है. वहीं, अब दूसरी तरफ उसके सामने एक और चुनौती का आने वाले है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है.


अनुज-अनुपमा आएंगे और पास 
अनुपमा के अगले एपिसोड में जहां समर के कातिल के सजा दिलाने के बाद शाह हाउस में जश्न मन रहा होगा. तो वहीं मालती देवी अपनी चाल चलती नजर आएगी. लंबे समय के बाद अनुपमा की लाइफ फिर से ट्रैक पर आई है, लेकिन फिर से उसके साथ मालती देवी कोई चाल चलने वाली है. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज एक दूसरे के पास आते नजर आएंगे. दोनों लंबे समय के बाद एक दूसरे से प्यारभरी बातें करते दिखेंगे. 


अनुज-अनुपमा के प्यार देख मालती देवी को होगी जलन
इस दौरान अनुपमा अपने पति अनुज से माफी मांगेगी. वही, अनुज भी अनुपमा को अपना वजूद बताएगा. अनुपमा कहेगी कि- मैं काफी समय से घर पर ध्यान नहीं दे पाई, लेकिन अब हमारा परिवार, हमारा घर हमारा ऑफिस सब पर ध्यान देना होगा. ये सब बात करके अनुज, अनुपमा के लिए ब्रेकफास्ट बनाने चला जाता है. लेकिन दोनों का प्यार देख मालती देवी जल जाती है. वे कहेगी कि अनु...अनु...अनु... इसके सिफा तो मेरे बेटे को कोई और दिखता ही नहीं.


अनुपमा को शाह हाउस से अलग करने के लिए मालती देवी चलेगी नई चाल
ये बात सुन बरखा मालती देवी को और भड़काने की कोशिश करेगी. वे कहेगी कि अनुज अनुपमा के बिना नहीं रह सकता. वो दोनों एक-दूसरे को बहत प्यार करते हैं. मालती देवी कहती नजर आएगी कि, अनुपना ने अनुज से शादी तो कर ली है, लेकिन वह अपना पुराना ससुराल छोड़ नहीं पाई है. कभी भी पुरना ससुराल किसी का मायका नहीं बन सकता है. अब मालती देवी अनुपमा को उसके पुराने ससुराल यानी शाह हाउस से अलग करने के लिए कोई नई चाल चलने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 9: ‘भगवंत केसरी’ की 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हालत हुई खराब, फिल्म का सेकंड फ्राइडे का कलेक्शन जान लगेगा झटका