Fans Reaction On Anupamaa Twist : मेकर्स ने हाल ही में अनुपमा को बेहद रोमांचक बनाने की कोशिश की. ऐसे में फैंस ने भी शो को लेकर हाई एक्साइटमेंट दिखाई और शो से ज्यादा से ज्यादा एक्सपेक्टेशन रख ली. लेकिन मेकर्स ने ऐन मौके पर शो को ऐसा ट्विस्ट किया कि फैंस का माथा ही घूम गया.


शो में अमेरिका जाते जाते रह गई अनुपमा


लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा अमेरिका जाने से वंचित रह गई, एक बार फिर से अनुपमा ने अपने सपनों की उड़ान इस वजह से रद्द करदी क्योंकि उसके परिवार को उसकी जरूरत थी. इससे पहले भी जब अनुपमा के पास ये मौका आया था उस वक्त भी अनुपमा ने इस मौके को गंवाया था. लेकिन इस बार तो अनुपमा का वीजा भी उसके हाथ में था एयरपोर्ट पर वो सामना लेकर प्लेन में बैठने को तैयार थी, फिर मेकर्स ने अनुपमा के साथ ऐसा क्यों किया? हर फैन के मन में यही सवाल चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनुपमा शो के इन क्लिप्स पर लोगों के कमेंट आऩे शुरू हो गए. 






अनुपमा के फैंस लगा रहे अनुमान, खत्म हो गया था शायद बजट


अनुपमा शो में जब से अनुपमा ने छोटी के लिए अपना अमेरिका जाने का सपना तोड़ दिया है, फैंस सोशल मीडिया पर मेकर्स को घेरते दिखे. कई लोग चुटकी लेते भी नजर आए.



एक यूजर ने कहा- जब  अनुपमा को अमेरिका भेजना ही नहीं था तो इतना बड़ा ड्रामा क्यों रचा, पहले ही कह देते बजट नहीं था. तो किसी ने कहा- अमेरिका जाने के लिए शायद बजचट कम पड़ गया. तो किसी ने कहा- ये लोग इतना मुनाफा कमाते हैं, फिर भी अपने कलाकारों को विदेश लेकर नहीं जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि ने भाई से की थी मदद की उम्मीद, वीनू ने दिखाया असली रंग! पाखी की तरह विनायक को फैंस से मिल रही हेट