Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: शो गुम है किसी के प्यार में 20 साल के लीप के बाद अब जाकर वीनू यानी विनायक की एंट्री हुई है. वीनू की एंट्री के साथ ही च्वहाण परिवार में खुशियां कम भयंककर तूतू मैं-मैं ज्यादा देखने को मिली. ऐसे में फैंस इस शो को देखकर बोले कि लगता है पाखी की वाइब्स की वापसी हो गई है, दरअसल, वीनू विदेश पढ़ाई करने गया था. ऐसे में अब शो पर उसकी वापसी कराई गई है.

सवि को लगा साथ देगा विनायक, लेकिन वीनू ने आते ही दिखा दिया रंग?

शो में दिखाया गया कि वीनू जैसे ही विदेश से पढ़ाई कर आया तो बड़ी आजी ने सवि को एयरपोर्ट भेजा. जब सवि रास्ते में भाई वीनू संग आ रही थी तो उसने अपना सारा दुखड़ा वीनू के आगे रखा और उसे रिक्वेस्ट की कि इस मामले में वो उसकी मदद करे. सवि की बड़ी आजी जबरन उसकी शादी के बड़े खानदान में कराना चाहती है. वीनू को जब इस बारे में पता चला तो उसने बजाए सवि का साथ देने कके आजी को सब बता दिया और आजी के आगे नंबर बना लिए. अब घर में बड़ी आजी ने कलेश कर दिया. सवि को बुलाकर अच्छे से सवि की क्लास लगाई गई. वीनू ने सवि का भरोसा तोड़ दिया.

दर्शकों ने किया रिएक्ट वीनू के लिए बोले - पाखी की परछाई

शो में वीनू ने जिस तरह से अपना रंग दिखाया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कहते दिख रहे हैं कि वीनू से ये तो उम्मीद थी ही नहीं. तो किसी ने कहा- हमें तो लगा वीनू समझदार आदमी बनकर आएगा, लेकिन ये तो पाखी पार्ट 2 निकला. एक ने कहा- पाखी की वाइब्स वापस आ गईं. सोशल मीडिया पर लोग कयास  लगा रहे  हैं कि अब वीनू पाखी का रोल प्ले करेगा!

ये भी पढ़ें : Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान