Anupamaa Kinjal Aka Nidhi Shah On Breakup: टीवी शो ‘अनुपमा’ में किंजल का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं निधि शाह (Nidhi Shah) इन दिनों अकेले अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं. उनकी लाइफ में अभी कोई पार्टनर नहीं है. एक्ट्रेस पिछले साल से अकेले हैं और जल्द ही अपने मनपसंद लड़के के साथ घर बसाना चाहती हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में निधि शाह ने अपने ब्रेकअप के बारे में भी बात की.


ब्रेकअप पर बोलीं निधि शाह


निधि शाह 9 सालों तक एक्टर हरीश चंदनानी (Harish Chandnani) के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, साल 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था. एक्ट्रेस का ब्रेकअप एक अच्छे नोट पर हुआ था, इसी वजह से दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए निधि शाह ने अपने ब्रेकअप पर कहा, “मैं सिंगल हूं और खुश हूं. हरीश और मैं 9 सलों तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन जैसे बड़े होते हो, तब आपको एहसास होता है कि आप अलग-अलग पर्सनैलिटी हो. इसलिए हमने ब्रेकअप करने का फैसला किया. हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है. हम एक अच्छे दोस्त हैं.”






किंजल को कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर


ब्रेकअप के बाद भले ही निधि शाह अकेले हैं और खुश हैं, लेकिन वह जल्द ही शादी करके घर बसाना चाहती हैं. उनका कहना है कि अब वह दिन गए जब शादी के बाद अभिनेत्रियों को इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता था. निधन ने कहा, “आज बॉलीवुड में एक सुपरस्टार या फिर टीवी की एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस अपना करियर बनाने के साथ-साथ शादी भी कर रही हैं. मैं जल्द ही किसी को ढूंढकर शादी करना चाहूंगी. मैं ऐसे शख्स की तलाश कर रही हूं, जो इंटेलिजेंट हो, अपने करियर में वेल सेटल्ड हो और समझदार हो. बहुत जरूरी है ऐसे शख्स को ढूंढना, जो आपको समझे.”


फिलहाल, वह इस वक्त ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में किंजल (Anupama Kinjal) का रोल प्ले कर रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- बस यही बचा था!! उर्फी जावेद ने अब पहन ली ऐसी चीज की ड्रेस, फटी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखें