बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की शादी ने हंगामा खड़ा कर दिया है. राखी सावंत की शादी पिछले साल आदिल खान दुर्रानी से हुई थी. शादी को काफी सीक्रेट रख रहीं राखी सावंत ने पिछले महीने ही इस बात का खुलासा किया था. अब उनकी जिंदगी में भारी उथल पुथल मची है. अब राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ कोर्ट में एंट्री की है.


राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ धोखाधड़ी और रेप का मामला दर्ज कराया है. आदिल खान दुर्रानी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. राखी सावंत परिवार विवाद पर शर्लिन चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया दी थी. राखी ने शर्लिन चोपड़ा के बारे में कहा, "मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उनसे मुझे दिसाला दिलाया. एक असल राखी से राखी को मिलाया. मैं एक जिंदा लाश बन गई थी लेकिन उनसे मुझे मोटिवेट किया."


पैपराजी से बात करते हुए राखी ने शर्लिन चोपड़ा से मुलाकात की बात कबूली.


राखी ने आदिल पर लगाए संगीन इल्जाम


राखी ने बताया कि आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो ले लिए और उन्हें लोगों को बेच दिया. मेरा केस साइबर क्राइम विभाग के साथ चल रहा है. वह अब तनु से शादी करना चाहता है और वो भी तीसरी बार. राखी ने आगे बताया कि आदिल ने तनु को इस मामले में बाहर रहने को कहा है. आदिल ने तनु से कहा है कि इससे बाहर आने के बाद, वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और पांच दिनों में उसके साथ निकाह करेगा.


राखी ने दिया अपना बैंक स्टेटमेंट
अदालत पहुंचने के दौरान, राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया से बात की और बताया कि मैं कहानी का अपना पक्ष साझा करने के लिए अदालत में आई हूं. आदिल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, मैंने अपना मेडिकल करवाया है और सभी सबूत भी ओशिवारा पुलिस को सौंपे हैं. मैं यहां जज से न्याय मांगने आई हूं. आदिल ने मुझे प्रताड़ित किया है और मेरे साथ धोखा किया है और मैं उसे जमानत नहीं दिलाना चाहती. मैंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी दिए हैं, उसने मेरा ओटीपी लिया और मेरे पैसे चुरा लिए और उसने मेरा विश्वास तोड़ा है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: तीन बार टूटा Priyanka Chahar का दिल, सिर्फ एक वजह से बॉयफ्रेंड्स ने छोड़ा साथ, फिनाले से पहले एक्ट्रेस का छलका दर्द