Rupali Ganguly News: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'अनुपमा' में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. रुपाली बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं. 'अनुपमा' बनकर फैंस के दिलों में बसने वाली रुपाली सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंडिग में रहती हैं. चलिए जानते हैं कि रुपाली गांगुली कितनी पढ़ी-लिखी हैं और एक्ट्रेस ने किस उम्र में अपने करियर की शुरूआत की. 


मां के भी काफी करीब हैं रुपाली गांगुली


रुपाली का जन्म कोलकाता में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं. रुपाली गांगुली अक्सर अपनी फैमिली की फोटो शेयर करती रहती हैं. साल 2013 में रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से शादी की थी. दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है. रुपाली अक्सर बेटे और पति के साथ तस्वीर शेयर कर अपनी फैमिली की झलक दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस मुंबई में बेटे और पति के साथ रहती हैं. रुपाली अपनी मां के भी काफी करीब हैं. 






7 साल की उम्र में किया बॉलीवुड में डेब्यू


रुपाली गांगुली ने 7 साल की उम्र में फिल्म 'साहेब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की फिल्म 'बलिदान' में काम किया. इसके बाद रुपाली गांगुली ने कॉमेडी शो साराभाई वी/एस साराभाई में मोनिशा का किरदार निभाया है. इसके बाद रुपाली गांगुली 'भाभी', 'कहानी घर घर की', 'बिग बॉस 1' और 'अदालत' जैसे कई शोज में नजर आई.


'अनुपमा' से चमका किस्मत का सितारा


बॉलीवुड में फिल्मों से लेकर कई शोज करने के बाद जब रुपाली ने टीवी शो 'अनुपमा' में काम किया, तो एक्ट्रेस घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद रुपाली गांगुली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस शो से एक्ट्रेस को वो पहचान मिली जिसका उन्हें इंतजार था. 'अनुपमा' इस समय सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पॉपुलर टीवी शो है. इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ये सीरियल साल 2020 से चल रहा है. रुपाली गांगुली को इस टीवी शो में उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब प्यार मिला है. 






कितनी पढ़ी-लिखी है रुपाली गांगुली


एक्ट्रेस रुपाली गांगुली 'अनुपमा' में भले ही अंग्रेजी बोलने से कतराती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह काफी पढ़ी लिखी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली ने पढ़ाई में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है.






अब रूपाली गांगुली ने राजनीति में की एंट्री


टीवी शो में 'अनुपमा' बनकर फैंस का दिल जीतने के बाद रुपाली गांगुली ने अब राजनीति में भी एंट्री कर ली है. एक्ट्रेस ने आज नई दिल्ली में बीजेपी पार्टी जॉइन की है.  इस दौरान रुपाली ने कहा कि, 'वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके बताए रास्ते पर चलेंगी. मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. प्रधानमंत्रीने मुझे बहुत प्रभावित किया है. भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही है और इसलिए मैं बीजेपी में शामिल होना चाहती थी.'


 


यह भी पढ़ें:  आंख की सर्जरी के बाद अब कैसी है राघव चड्ढा की तबियत, पति से मिलने कब जाएंगी परिणीति?