Anupamaa Written Updates 23 July Episode: स्टार प्लस के दमदार शो 'अनुपमा' में इन दिनों मां-बेटी, पिता और उसके बॉयफ्रेंड के बीच घमासान चल रहा है. अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुज की भूमिका में हैं और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा जैसा पावरफुल रोल निभा रही हैं. इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हम शो के अपडेट्स लगातार दर्शकों को दे रहे हैं. शो में पाखी, अधिक से शादी करने का मन बना चुकी है. अब  आइए जानते हैं कि अगले एपिसोड में क्या हंगामा होने वाला है. 


शो में अब तक आपने देखा बरखा महंगे-महंगे बैग्स और आउटफिट्स देकर पाखी को लुभाने की कोशिश कर रही है. वह उसे लग्जरी लाइफ जीने का भी लालच देती है. इधर अुनुपमा (Anupamaa) अपनी मां के घर से जब कपाड़िया हाउस आती है तो बेटी को देख दंग रह जाती है. शो के अगले एपिसोड में पाखी मां की डांट खाने के बाद उसे आंखें दिखाती नजर आएगी. 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स (Anupamaa Upcoming Twist) यहीं पर खत्म नहीं होंगे.






शो के अगले एपिसोड में अनुपमा अपनी जिद्दी और अड़ियल बेटी करियर परप फोकस करने की सीख देती नजर आएगी. अनुपमा और पाखी की इस बहस में बरखा पाखी का पक्ष लेगी. लेकिन अनुपमा उसे जबरदस्त जवाब देकर मुंह बंद कर देगी. अनुपमा, बरखा को अपने बच्चों की फिक्र करने की एडवाइस देगी. तीनों के बीच बहस के बीच वनराज कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगा. 






वनराज उर्फ सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अपनी बेटी पाखी कॉलेज लेने जाएगा लेकिन वो वहां नहीं मिलेगी. ऐसे में वह उसे ढूंढते हुए कपाड़िया मेंशन पहुंचता है. वह पाखी से उसके साथ चलने के लिए कहता है. लेकिन पाखी मना कर देती है. वनराज, पाखी पर जमकर गुस्सा करता और बेटी को जबरदस्ती साथ ले जाता है. यहीं पर अनुपमा से पाखी कहकर जाती है कि वो इस घर में परमानेंट आकर रहेगी. यानि अगले अगले हफ्ते के एपिसोड में पाखी और अधिक की शादी होने वाली है. अधिक पाखी को बहला-फुसलाकर शादी कर लेगा, तब अनुपमा अपनी दोनों बेटियों को एक ही घर में हैंडल करके परेशान हो जाएगी.