Rakhi Sawant On Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) कराने को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों ही उन्होंने अपनी न्यूड फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. जहां कई लोग रणवीर सिंह के इस बोल्ड स्टेप की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं इसके चलते उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी रणवीर की न्यूड लुक पर मजेदार रिएक्शन दिया है.


‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया संग बातचीत में रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh Nude Photoshoot) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे पूछा गया कि रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है. इस पर ड्रामा क्वीन ने कहा, “तुम लोगों को नंगा लग रहा है, क्योंकि तुम्हारी आंखें नंगी हैं. मेरे रणवीर दोस्त के बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा.” इसके बाद जब पैपराजी उनसे पूछते हैं कि, अगर उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान कल को ऐसा फोटोशूट कराए तो इस पर राखी कहती हैं कि, “इनको धो डालूंगी मैं.”




राखी सावंत यहीं चुप नहीं होती हैं. वह एक कहानी गढ़ती हैं और बताती हैं कि आखिर क्यों रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट कराया है. राखी सावंत ने कहा, “देखिए उसके पीछे की स्टोरी क्या है, जो रणवीर नहीं बता सकते हैं, लेकिन रणवीर की दोस्त बताएगी. इतनी गर्मी हो रही है लंदन, अमेरिका और दुबई में, यहां तक मुंबई में भी इतनी गर्मी हो रही है तो अगला बंदा क्या करेगा. एसी भी काम नहीं कर रहा था और वह बस कपड़े निकालकर नहाने ही गया था, दो बंदर उसके कपड़े उठाकर लेकर भाग गए, रणवीर इसमें क्या करेगा.” राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी के ड्रामे के बाद सई पर गुस्सा निकालेगा विराट, सरेगेसी ट्रैक से बोर हुए दर्शक


Pyar Ka Pehla Naam: Radha Mohan शूटिंग के दौरान भारी बरसात से इस तरह जूझीं निहारिका रॉय!