Rupali Ganguly News: टीवी एक्ट्रेस 'रुपाली गांगुली' ने 2020 में राजन शाही के शो अनुपमा से कमबैक किया था. इस शो ने सफलता के आसमान को चूमा. टीआरपी रेटिंग में शो टॉप पर रहता है. शो को आज भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल में रुपाली 3 बच्चों की मां के रोल में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शो के मेकर्स को थैंक्यू बोला. 


रुपाली ने कहा कि ज्यादातर शो में कम उम्र की महलिाएं मां रोल निभाती हैं. लेकिन शो के मेकर राजन ने 42 साल की महिला को एक मां के रोल के लि चुना.


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'टीवी में आमतौर पर होता है कि कम उम्र की लड़कियां मां बन जाती हैं और 25-26 साल में आपका 20-25 साल का बेटा दिखाया जाता है. लेकिन राजन ने टाइमलाइन और एजलाइन को रियल रखा. मुझे लगता है कि इसी चीज ने ज्यादा कनेक्ट किया.'



 
अनुपमा की सक्सेस के बारे में बात करते हुए रुपाली ने कहा, 'टीवी ने मुझे बनाया और पहचान दी, जो एक्टर्स को चाहिए होती है. टीवी एक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देता है.' 


रुपाली को इस बात का गिल्ट
इसके अलावा रुपाली ने कहा, 'सिर्फ एक ही कमी है कि मैं अपने बच्चे को कम समय दे पा रही हूं. मुझे गिल्ट के साथ हर दिन काम पर जाना पड़ता है. फिर मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे पास ऐसे पति हैं जो वहां होते हैं. इतने सफल होने के बावजूद उन्होंने उस टिपिकल माइंडसेट को तोड़ा है. उन्होंने घर पर रहना और हमारे बच्चे की देखभाल करना चुना है. वो इस फेक्ट की रिस्पेक्ट करते हैं कि मेरे पास टैलेंट है और वो चाहते हैं कि मैं इसे दिखाऊं.'


ये भी पढ़ें- Anusha Dandekar ने कभी लिप्स सर्जरी के लिए लगवाए थे इंजेक्शन, इस वजह से नहीं हुआ था असर