Anusha Dandekar On lips Injection: पॉपुलर वीजे अनुषा दांडेकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी ओवरीज की सर्जरी हुई है. अनुषा ने इससे पहले भी अपनी ब्रेस्ट की गांठों की सर्जरी कराई थी. वहीं लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी ओवरी में गांठों की सर्जरी कराने का खुलासा किया और बताया कि लंब रिमूवल सर्जरी के दौरान उन्हें काफी परेशानी और दर्द से गुजरना पड़ा था. वहीं एक इटंरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने लिप जॉब के लिए इंजेक्शन लिए थे और बोटॉक्स भी कराए थे.


अनुषा दांडेकर ने कराई थी लिप जॉब
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू के दौरान अनुषा ने खुलासा किया था कि जब मैंने अपने होंठों को इंजेक्ट करने की कोशिश की तो यह मुझ पर काम नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे हाइपरएक्टिव म्यूकस नाम की एक चीज है और इस वजह से इंजेक्शन का असर नहीं हो रहा था. ये देखकर डॉक्टर भी हैरान थे.  अनुषा ने कहा कि एक तरह से उनकी बॉडी ने उन्हें ये समझाया कि तुम ये नहीं कर सकती हो. अनुषा ने ये भी बताया कि उन्हें डस्ट और कई चीजों से बहुत एलर्जी है. वहीं इस इंटरव्यू के दौरान अनुषा ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपने आंखों के पास बोटॉक्स भी कराए हैं और उनके डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि उनका चेहरा बहुत एक्सप्रेसिव है.


प्लास्टिक सर्जरी भी एडिक्शन हो सकती है
अनुष्का ने ये भी कहा था कि वे बोटॉक्स कहीं और नहीं कराना चाहती है लेकिन ये उनकी चॉइस है अगर कोई इसे कराता है तो वो इसे सेफली करे. अनुष्का ने ये भी कहा था कि जैसे टैटू, ड्रग्स एक एडिक्शन हैं वैसे ही प्लास्टिक सर्जरी भी एडिक्शन हो सकती है. इसलिए अगर कोई ये कराता है तो पूरे सेफ तरीके से कराए. आप बहुत खूबसूरत हो जैसे भी हो. अगर आप खुद में कुछ चेंज करना चाहते हो जैसे वजन घटाना या स्किन अच्छी चाहते हो तो ठीक है लेकिन खुद से प्यार करो.


एंकर के रूप में अनुषा ने किया था करियर शुरू
बता दें कि अनुषा दांडेकर मॉडलिंग इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं. हालांकि, उन्होंने एक एंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने एमटीवी डांस क्रू, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल और एमटीवी टीन दिवा जैसे शो भी होस्ट किए. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ एमटीवी लव स्कूल शो भी होस्ट किया था.


ये भी पढ़ें- 'चारू असोपा और मैं फिर से एक साथ होंगे', तलाक के बाद बोले Rajeev Sen, जानिए- एक्स वाइफ ने क्या कहा?