Charu Asopa Rajeev Sen After Divorce: चारू असोपा और राजीव सेन का हाल ही में 8 जून को तलाक हुआ है और इसी के साथ उनकी चार साल की शादी का रिश्ता भी अब कानूनी रूप से खत्म हो गया है.  वहीं तलाक के बाद राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारु असोपा के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद जताई है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्स कपल ने कहा कि तलाक के बावजूद वे अपनी बेटी ज़ियाना की को पैरेंटिग करेंगे और फ्रेंड्स बने रहेंगे.

चारू ने तलाक के बाद एक्स हसबैंड राजीव को लेकर क्या कहाचारू ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, "हां, राजीव और मेरा अब ऑफिशियली से तलाक हो गया है और हम अपनी बेस्ट एबिलिटिज के मुताबिक जियाना के को-पैरेंट बने रहेंगे. हम कॉर्डियल हैं और आगे भी रहेंगे. एक लेवल पर दोस्ती बनी रहती है, जो मुझे लगता है कि जब एक बच्चा इक्वेशन में इन्वॉल्व हो जाता है तो इसकी जरूरत होती हैय राजीव और मैं हमेशा एक-दूसरे के लिए शुभकामनाएं देंगे."

राजीव की चारु के साथ फिर से जुड़ने की ख्वाहिशवहीं राजीव सेन ने कहा, "जब मेरी बेटी की बात आती है तो प्यार खत्म नहीं होता है. चारू और मैं कॉर्डियल बने रहेंगे और हमारी बेटी के लिए एक-दूसरे का सपोर्ट हमारी पहली प्रायोरिटी होगी. एक पिता के रूप में, उसे अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम देना मेरे लिए सबसे जरूरी है, और चारु की भलाई भी है. मेरा प्यार और बिना शर्त समर्थन हमेशा उसके लिए रहेगा. मुझे यह भी उम्मीद है कि किसी दिन चारू और मैं फिर से एक साथ वापस आ सकते हैं."

जून 2019 में की थी चारू और राजीव ने शादीबता दें कि टीवी एक्टर्स चारू और राजीव ने जून 2019 में शादी की थी. कुछ समय बाद ही इनके रिश्ते में अनबन की खबरें आनी शुरू हो गई थी. इस बीच कपल ने बेटी जियाना का वेलकम किया. इसके बाद भी वे कई बार अलग हुए, एक-दूसरे के खिलाफ बयान जारी किए और फिर कई बार फिर से मिले. हालांकि 8 जून को फाइनली ये जोड़ा कानूनी रूप से एक दूसरे से अलग हो गया.

ये भी पढ़ें: -Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़