नई दिल्ली: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे टीवी सीरियल की दुनिया में काफी जाना पहचाना चेहरा हैं. अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ज्वैलरी इंडोर्समेंट के लिए दुल्हन की ड्रेस में सजकर फोटोशूट कराया है. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.


अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दुल्हन की ड्रेस पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अंकिता को व्हाइट ब्राइडल ड्रेस में देखा जा सकता है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सौन्दर्य आपके चेहरे पर नहीं, बल्कि यह आपके दिल में रहती है.' वहीं अंकिता के फैंस इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में 'इतनी सुंदर' और 'आप कितनी प्यारी लग रही हैं' कमेंट कर रहे हैं.





इससे पहले भी अंकिता ने नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मराठी ड्रेस में फोटोशूट कराया था. जिसमें वह ट्रेडिशनल मराठी ज्वैलरी पहने दिख रही थीं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने इसे भी काफी पसंद किया था.





बता दें कि अंकिता ने अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद उन्हें न्याय दिलाने की मांग की थी. वहीं ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ने रिया चक्रव्रर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में जमानत दे दी गई. अब रिपोर्ट्रस हैं कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवा सकती हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने मैरिज और डिवोर्स पर शेयर की पोस्ट, कहा- ‘खुद के लिए मुश्किल चुनें’


KKR Anthem : आखिरकार 2 सालों बाद स्क्रीन पर लौटे शाहरुख खान, KKR एंथम में दिखा ज़बरदस्त लुक