Ankita Lokhande On Becoming A Mother: टीवी के पावर कपल्‍स में एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्‍की जैन (Vicky Jain) से भी अब पैरेंट्स बनने को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं. इंडस्‍ट्री से कई लोग गुड न्‍यूज सुना चुके हैं और कुछ सुनाने वाले हैं. ऐसे में हाल ही में मौका देखते हुए अंकिता से पूछ लिया गया कि वह कब मां बनने जा रही हैं. इस पर उनका जो जवाब सामने आया है, वो गुड न्‍यूज का इंतजार कर रहे फैंस को निराश करने वाला है. अंकिता ने कहा कि वह और उनके पति विक्‍की की इतनी जल्‍दी पैरेंट्स बनने की कोई प्‍लानिंग नहीं है. उनके मुताबिक, अभी तो वह खुद ही एक बच्‍ची हैं. 


अंकिता और विक्‍की ने पिछले दिसंबर में शादी की थी. बेबी प्‍लानिंग को लेकर अंकिता से तब सवाल पूछा गया, जब वह रिलेशनशिप को लेकर ‘डीआईडी सुपर मॉम्‍स’ के एक स्‍पेशल एपिसोड में हिस्‍सा लेने पहुंचीं. उनके साथ ‘पवित्र रिश्‍ता‘ की को-स्‍टार उषा नाडकर्णी भी मौजूद थीं.


'डीआईडी सुपर मॉम्‍स' के प्रोमो में दिखीं जवाब देते 


अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, प्रोमो में अंकिता को शो की जज उर्मिला मातोंडकर के साथ उनके हिट ‘रंगीला’ सॉन्‍ग पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. इसके बाद एंकर जय भानुशाली डीआईडी मॉम्‍स का हवाला देते हुए अंकिता से पूछ बैठते हैं, ‘’बता भी दो कब सुपर मॉम आप बन रही हैं.’’ इस पर अंकिता एक बच्‍चे की आवाज में जवाब देती हैं, ‘’अभी तो मैं खुद बेबी हूं.’’ 


अंकिता (Ankita Lokhande) के इस जवाब को सुनकर 'पवित्र रिश्‍ता’ में सास का रोल निभाने वालीं उषा नाडकर्णी कहती हैं ‘आजा’ और फिर गोद में सिर रखने की ओर इशारा करती हैं. ये देखकर शो के जज और बाकि सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. अंकिता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से प्रोमो को शेयर किया है. लुक की बात करें तो सफेद रंग की साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गले का शानदार नेकलेस भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 






यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री


यह भी पढ़ें: 'कठपुतली' से पहले दिमाग को झकझोर चुकी हैं ये 5 बॉलीवुड सीरियल किलर की कहानियां