टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल अंकित मोहन (Ankit Mohan) और रुचि सवर्ण (Ruchi Savarn)के घऱ बहुत जल्द खुशियां आने वाली हैं. बता दें कि ये दोनों जल्द ही अफने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस बात की जानकरी अंकित और रुचि ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है.


जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकित-रुचि


दरअसल बीते शनिवार को अंकित मोहन और उनकी पत्नी रुचि सवर्ण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट फोटो शेयर की. जिसमें रूचि ने अपना बेबी बंप प्लॉन्ट किया. इस फोटो में दोनों येलो कलर की मैचिंग ड्रेस में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में रुचि के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. अंकित की इस घोषणा के बाद उनके फैन्स भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. और दोनों को बधाईयां दे रहे हैं.



इंटरव्यू में अंकित ने किया था खुलासा


ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अंकित मोहन ने रुचि की प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी. अंकित ने उस इंटरव्यू में भी ये कबूल किया था कि, वो और रुचि बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी रुचि और मैं दोनों माता-पिता बनने के बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. ये हमारा पहला बच्चा है. ये बहुत ही अलग और खास एहसास है.


गणेश चतुर्थी पर दी फैन्स को खुशखबरी


अंकित मोहन ने ये भी खुलासा किया कि वो और उनकी पत्नी रुचि कई दिनों से इस गूड न्यूज को फैन्स के सथ शेयर करने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन फिर हमने सोचा कि गणपति बप्पा के आगमन पर ये खबर हम फैन्स को देंगे.



मैं बच्चों का फेवरेट हूं - अंकित


इंटरव्यू के आखिर में अंकित ने कहा कि, हम हर उस चीज का ध्यान रख रहे हैं जिसका ध्यान रखने की जरूरत है. मैंने अपनी भतीजी और भतीजे की परवरिश की है, इसलिए जब बच्चों को संभालने की बात आती है तो मुझे पता होता कि, क्या करना है. बच्चों को भी मैं पसंद आता हूं, जब मैं उनके साथ होता हूं तो मैं एक बच्चे की तरह हो जाता हूं, इसलिए वे मेरी कंपनी का आनंद लेते हैं.


ये भी पढ़ें-


It's Expensive: Kriti Sanon ने खरीदी Mercedes-Benz Maybach GLS लग्जरी कार, इतनी महंगी कार खरीदने वाली बनी पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस


Vicky Kaushal Katrina Kaif की सगाई की खबर से झूम उठा था विक्की कौशल का परिवार, बेटे से मांग ली थी ये खास चीज