Azamah Fallah Reacted On Anjali Arora MMS: सोशल मीडिया पर लॉक अप कंटेस्टेंट्स अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) एक बार फिर अपने एमएमएस वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. हाल में अंजली ने एक इंटरव्यू में इस वीडियो को फेक बताया और कहा कि वह एमएमएस में नहीं हैं. अंजली के इस बयान के बाद लॉक अप की दूसरी कंटेस्टेंट अजमा फल्लाह (Azamah Fallah) ने जबरदस्त रिएक्शन दिया है. अजमा ने गालियों से शुरुआत कर अंजली के इस MMS को हॉलीवुड की टक्कर का कांड तक कह दिया है. चार दिन पहले अजमा ने अपना एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह बिना नाम लिए अजंली अरोड़ा को जमकर रोस्ट करती दिखीं.


नाम लिए बिना अजमा ने कसा तंज


अंजलि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में MMS वीडियो पर अपना पक्ष रखा था. उन्होंने बताया कि इस एमएमएस की वजह से उनकी फैमिली ने काफी कुछ झेला है. लेकिन अब दूसरी तरफ अजमा फल्लाह का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अंजली को कोसती दिख रही हैं. 'लॉक अप' में अंजलि की जानी दुश्मन रहीं अजमा ने अंजली के एमएमएस को हॉलीवुड के टक्कर का बताया. हालांकि, उन्होंने इस वीडियो में अंजलि का नाम नहीं नहीं लिया.


अंजली को रोस्ट करती दिखीं अजमा


Azma Fallah ने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'करमजली का वायरल वीडियो' और कहा है, 'हैलो हॉलीवुड के फैन्स, आप लोगों ने तो करमजली के वायरल वीडियोज़ देखे ही होंगे. मुझसे रहा नहीं गया और लगा कि आप लोगों से करमजली के कुछ करम शेयर करूं. हमारे गारमेंट्स लॉकअप में छत पर फेंके गए थे, वो खुद बिना गारमेंट्स के पाए गए हैं. मैं आपसे जानना चाहूंगी कि आप लोगों को कैसा लगा, लगा नहीं कि कर्मा ने उसको हिट किया है?'


वह आगे कह रही हैं, 'वैसे तो चलो वीडियो अच्छी-खासी थी, हॉलीवुड लेवल का था लेकिन वीडियो की जो क्वॉलिटी थी वो बड़ी बेकार थी. अफसोस है और जिसने करमजली के इतने बड़े करम का कांड किया है उस करम वाले को अजमा फल्लाह का सलाम है. वाह क्या किया है आपने.' 






पायल रोहतगी और सारा खान ने किया कमेंट


इतना ही नहीं इस वीडियो में अजमा ने अंजली के साथ एमएमएस में मौजूद लड़के पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह बकरा तो बच गया. अजमा, अंजली को गंदी गालियां देते हुए दिख रही हैं. अजमा के इस वीडियो पर लॉक अप की कंटेस्टेट रहीं पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने हंसी के साथ इमोजी साझा की है. वहीं टीवी अभिनेत्री सारा खान (Sara Khan) ने अजमा को दूसरी महिला को नीचा न दिखाने की नसीहत दे डाली.


फैंस ने अजमा को बताया दीपक कलाल की औलाद


वहीं कुछ लोग अजमा उल्लाह को दीपक कलाल की औलाद बता रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने अजमा के इस वीडियो पर उसे जमकर लताड़ लगाई है क्योंकि वह लड़की होकर दूसरी लड़की का मजाक उड़ा रही है. एक यूजर ने लिखा इस वीडियो के बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने आपको अनफॉलो कर दिया है. सोशल मीडिया पर अजमा के इस वीडियो को अंजली को ट्रोल करने वाले लोग भी मजे लेकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि अभी तक अंजली अरोड़ा की तरफ से अजमा के इस वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.