Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: स्टार प्लस के सीयिरल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों टीआरपी में पिछड़ गया है. शो में बच्चे के लिए सई और पाखी में जबरदस्त झगड़ा चल रहा है. सरोगेसी ट्रैक के बाद से दर्शकों को इस शो के ट्विस्ट खास पसंद नहीं आ रहे हैं. इसलिए शो में जल्द ही 10 साल का लीप दिखाया जाएगा. फिलहाल शो के लेटेस्ट एपिसोड में खतरनाक ट्विस्ट आने वाला है. आयशा सिंह (Ayesha Singh), नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' आगे सई को एक गंभीर हादसे का शिकार होते दिखाया जा रहा है. 


पाखी को जेल भेज चुकी है सई


इन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जा रहा है कि सई, पाखी को सरेगेसी कॉन्ट्रेक्ट में गड़बड़ी और बच्चे के लिए लापरवाही वाले मामले में जेल भेज देती है. इस बात से सई से पूरा परिवार नाराज है. खासतौर पर काकू सई के खिलाफ है. इसलिए सई को च्वहाण हाउस में किसी से प्यार नहीं मिल रहा है. इस बीच शो में एक खतरनाक मोड़ आने वाला है. 


हादसे का शिकार होगी सई


'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि परिवार वाले सई पर नाराज हैं इस बात से परेशान होकर सई घर छोड़कर चली जाती है. वह अपने बेटे विनायक को भी अपने साथ ले जाती है. घर पर जब लोग सई को ढूंढने लगते हैं तो वह नहीं मिलती. अश्विनी बताती है कि उसे सई कहीं नहीं मिल रही और बच्चा भी गायब है. इस बात से विराट भी घबरा जाता है. थोड़ी देर बाद विराट के पास पुलिस स्टेशन से फोन आता है जिसमें उस बस के एक्सीडेंट होने की खबर मिलती है जिससे सई गई होती है. सई के लिए विराट खूब परेशान हो जाता है. 






पाखी से शादी कर लेगा विराट


'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि सई की बॉडी चव्हाण परिवार को कहीं नहीं मिलेगी, जिससे उन्हें लगेगा कि सई अब नहीं रही. ऐसे में पूरा परिवार विराट पर पाखी से शादी करने का दवाब बनाएगा.विराट पाखी से मजबूरी से शादी कर लेगा. इस तरह शो में सई कई साल बाद जब लौटेगी तो विराट अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका होगा.  अब देखना ये है कि गुम है किसी के प्यार में शो में दर्शकों को लीप राउंड पसंद आता है या नहीं. आगे विराट के दो बच्चों की कहानी चलने वाली है जिसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.  


सुपरहिट हो चुका है 'गुम है किसी के प्यार में' शो


'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शो अपने अलग और अनूठे कॉन्सेप्ट के चलते काफी पॉपुलर हो चुका था. शो में अभिनत्री आयशा सिंह (Ayesha Singh) सई का किरदार निभा रही हैं. सई की सौतन पत्रलेखा का किरदार ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) प्ले कर रही हैं. विराट के रोल में अभिनेता नील भट्ट (Neil Bhatt) हैं, वहीं काकू बनकर अभिनेत्री किशोरी शहाने (kishori Shahane) टीवी पर सबका दिल जीत रही हैं.