Kaun Banega Crorepati: रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी भावुक नज़र आए. दरअसल, शो के 1000 एपिसोड पूरे होने पर श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) बतौर गेस्ट केबीसी के इस ख़ास एपिसोड में आए थे.
इस दौरान श्वेता ने अपने पिता अमिताभ से पूछा कि कौन बनेगा करोड़पति के 1000 एपिसोड पूरे होने पर उन्हें कैसा लग रहा है? इस सवाल के जवाब में अमिताभ ने कहा, ‘दरअसल, 21 साल हो गए हैं. वर्ष 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी और उस समय हमको पता नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर जा रहे हैं. आपकी इमेज को नुकसान होगा’.
इसके बाद महानायक ने एक और बात कही, ‘सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए उनसे प्रति दिन, प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ ना कुछ सीखने को मिला’.आपको बता दें कि इसके बाद प्रोमो वीडियो में कौन बनेगा करोड़पति की 21 सालों की इस यात्रा को दिखाया गया. वहीं, यह प्रोमो वीडियो ख़त्म होते समय अमिताभ बच्चन काफी भावुक नज़र आए और उनकी आंखों में आंसू थे.