KBC 13: इस समय सोनी टेलीविज़न चैनल (Sony Television Channel) पर सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 (KBC 13) चल रहा है. इस शो को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमने आते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रांशु त्रिपाठी (Pranshu Tripathi) हॉट सीट पर पहुंचीं. उन्होंने गेम में अबतक 2 हजार रुपये अपने नाम कर लिए हैं. खास बात ये है कि प्रांशु एक करोड़ रुपये के सवाल पर भी पहुंचेंगे. 


शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में प्रांशु एक करोड़ रुपये के लिए खेलते नजर आ रहे हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केबीसी को इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिल सकता है. यह सवाल उन्हें आज के एपिसोड में पूछा जाएगा. दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 



मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं प्रांशु 


प्रांशु त्रिपाठी मध्य प्रदेश के उमरिया गांव से हैं. वह एक टीचर हैं. स्कूल में बतौर विजिटिंग फैकल्टी काम करते हैं. वह 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चों को मैथ्स पढ़ाते हैं. प्रांशु क्रिकेटर रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. वह उन्हें ‘गुरु’ कहते हैं. प्रांशु ने अपनी वॉलेट में उनकी गर्लफ्रेंड की नहीं बल्कि रोहित शर्मा की फोटो रखी है. उनका सपना हैं कि वह जिंदगी में एक बार रोहित शर्मा से मिल पाएं या उनसे बात कर पाएं. 



अमिताभ ने पूछा मजेदार सवाल 


वीडियो में उनसे अमिताभ बच्चन पूछते हैं, 'यदि आपको रोहित शर्मा या अनामिका में से एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगे?" इसपर प्रांशु कहते हैं, "यह सवाल 7 करोड़ रुपये के सवाल से भी ज्यादा कठिन है और इसमें आपने लाइफलाइन भी नहीं दी है." बता दें कि प्रांशु यदि करोड़पति नहीं बनते हैं तो वह कम से कम 50 लाख की रकम लेकर घर लौटेंगे. 


ये भी पढ़ें :-


बिकिनी में Janhvi Kapoor ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए उनका होश उड़ा देने वाला अंदाज


तलाक का दुखड़ा रोने पर Sneha Wagh पर भड़कीं Kamya Punjabi, गुस्से में कह दी ऐसी बात