नई दिल्ली: टेलीविजन शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का निधन हो गया है. शो में बुआ का किरदार निभाने वाली अमिता को कल रात हार्ट अटैक आ गया था जिसके कारण उन्होंमे बीती रात आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि अमिता काफी समय से बीमार थीं जिसके कारण वो अस्पताल में भर्ती थीं. इलाज के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. इलाज के दौरान अचानक उनके फेफड़ें फेल हो गए जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका.


In Pics: लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हुईं श्वेता तिवारी की बेटी, दिया मुंहतोड़ जवाब


अमिता के करियर की बात करें तो वो अभी तक कई सारे सीरीयल में नजर आ चुकी हैं. सीरीयल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में अमिता ने प्रतिज्ञा की दादी का किरदार निभाया था इस शो से उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा अमिता 'डोली अरमानो की' ,'बाजीगर' में प्रमुख भूमिका निभा चुकी हैं.



अमिता ने अपने करियर की शुरुआत 1965-66 के बीच थिएटर से की थी. प्रतिज्ञा के बाद कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी में ग्रे शेड भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताते हुए उनकी कोस्टार अभा परमार ने कहा, "यह बहुत दुखद है. मुझे उनसे मिलने की कई दिनों से इच्छा थी लेकिन मेरा आना नहीं हो सका. हम दोनों ने साथ काम किया है. वो मेरी बहन की तरह थी."